देखें वीडियो-
अजान के लिए रोक दिया भाषण
राजगढ़ जिले की सारंगपुर विधानसभा की मऊ ग्राम पंचायत में शाम को राज्य मंत्री गौतम टेटवाल विकासकार्यों का भूमिपूजन करने पहुंचे थे। कार्यक्रम के दौरान मंत्री टेटवाल मंच से लोगों को शासन की योजनाओं की जानकारी दे रहे थे तभी शाम 7:15 पर माइक से अजान की आवाज आने लगी। अजान की आवाज सुनते ही मंत्री टेटवाल ने अपना भाषण रोक दिया और फिर जब अजान खत्म हो गई और आवाज बंद हो गई तो फिर से अपना भाषण दोबारा शुरू किया। यह भी पढ़ें
बड़ी सौगात, दो शहरों के बीच बिछेगी 131 किमी. की रेल लाइन
‘ऊपर वाले से डरो, वो एक ही है’
अजान खत्म होने के बाद भाषण शुरू करते हुए मंत्री गौतम टेटवाल ने कहा कि ऊपर वाले से डरो, वह एक ही है। उन्होंने एक श्लोक सुनाते हुए कहा कि ऊपर वाला हो या हम हो। सभी यही चाहते हैं सबका कल्याण हो। सब सुखी रहें, सब एक साथ मिलजुल कर रहे हैं। लेकिन कुछ लोग यह नहीं मान रहे हैं। उन्होंने वासुदेव कुटुंब का श्लोक भी पढ़ा। मंत्री टेटवाल के द्वारा अजान की आवाज आने पर भाषण रोकने का वीडियो मौके पर मौजूद किसी शख्स ने अपने मोबाइल में कैद किया है जो तेजी से वायरल हो रहा है। यह भी पढ़ें