साबरमती एक्सप्रेस ट्रेन से पकड़ाए बदमाश का नाम सोहित यादव निवासी मुंगावली है। ट्रेन से पकड़कर उसे थाने ले जाया गया, उसके पास से एक जिंदा कारतूस और देशी कट्टा मिला है। पुलिस ने उससे पूछा कि यह कहां से लिया तो बताया कि दो साल पहले उसने खरीदा था। अहमदाबाद से वह मुंगावली जा रहा था। रास्ते में यात्रियों के बीच उत्पात मचाने पर उसकी शिकायत की गई, जिस आधार पर उसके खिलाफ कार्रवाई की गई।
यह भी पढ़ें
9 महीने से फ्रिज में रखे था गर्लफ्रेंड की लाश, 5 साल से लिव इन में रह रहे थे
पुलिस ने आर्स एक्ट की धारा -25 और 27 के तहत एफआईआर दर्ज की है। साथ ही मामला जांच में लिया है। कट्टे के संबंध में उसने बताया कि दो साल पहले ही उसने खरीदा था और ऐसे ही रखने के लिए ले लिया था। हालांकि उसके पास कोई वैध दस्तावेज उक्त देशी कट्टे के नहीं मिल पाए हैं। आरोपी सोहित ट्रेन में बिना टिकट ही यात्रा कर रहा था। वह अहमदाबाद से दरभंगा जाने वाली साबरमती एक्सप्रेस के एस-1 कोच की 43 नंबर सीट पर बैठा हुआ था।