राजगढ़

New Railway Line: तीन जिलों की फोरलेन सड़क को क्रॉस करेगी नई रेलवे लाइन, इस साल पूरा हो जाएगा काम

Bhopal to Ramganjmandi New Line Project: ब्यावरा में देवास-ब्यावरा फोरलेन के ऊपर से होकर नई रेल लाइन गुजरेगी तो जयपुर-जबलपुर नेशनल हाइवे राजगढ़ रोड पर सड़क के नीचे से ट्रेन गुजरेगी।

राजगढ़Jan 30, 2025 / 04:06 pm

Manish Gite

Bhopal to Ramganjmandi New Line Project
Bhopal to Ramganjmandi New Line Project: ब्यावरा जिले के महत्वपूर्ण भोपाल-रामगंजमंडी रेल लाइन का काम अलग-अलग हिस्सों में भोपाल, सीहोर और राजगढ़ जिले में चल रहा है।
ब्यावरा में देवास-ब्यावरा फोरलेन के ऊपर से होकर नई रेल लाइन गुजरेगी तो जयपुर-जबलपुर नेशनल हाइवे राजगढ़ रोड पर सड़क के नीचे से ट्रेन गुजरेगी। दरअसल, दोनों ही जगह काम चालू है। यहां ट्रैक को तैयार करने आसपास पटरियां बिछाई जा रही हैं और ओवरब्रिज के लिए सड़क के दोनों और पिलर खड़े कर दिए हैं।
वहीं, राजगढ़ रोड का उक्त हिस्से का ट्रैफिक डायवर्ट कर रोड को खोदना शुरू कर दिया है, जिसके बाद बड़ा ब्रिज बनेगा और नीचे से ट्रेन गुजरेगी। इसके अलावा अलग-अलग हिस्सों में रेलवे का काम चल रहा है। हालांकि जमीन से जुड़े मामलों को लेकर नरसिंहगढ़ ब्लॉक में कुछ अड़चने हैं, जिन्हें प्रशासन दूर नहीं कर पा रहा है। जमीनी स्तर पर उनका काम जारी है लेकिन निराकरण नहीं हो पाने से रेलवे काम नहीं कर पा रही।

पूरे प्रोजेक्ट को यूं समझें एक नजर में

भोपाल मंडल
निशातपुरा डी-संत हिरदाराम नगर: करीब 10 माह पूर्व यह 10 किमी का ट्रैक तैयार हो चुका है। सीआरएस निरीक्षण हो चुका है। अब यहां से ट्रेन चालू होगी।
संत हिरदाराम नगर- झरखेड़ा:
यह ट्रैक भी लगभग तैयार है। खिलचीपुर में होने वाले सीआरएस निरीक्षण के साथ ही यहां भी फरवरी के आखिर में निरीक्षण का अनुमान है।

राजगढ़ जिला

कुरावर-नरसिंहगढ़:
जमीन के मामले अटके होने से यहां काम सुस्त है। तुर्कीपुरा और बड़ोदिया तालाब के ग्रामीणों का प्रकरण कोर्ट में है। प्रशासन हल नहीं निकाल पा रहा।
ब्यावरा-राजगढ़:
स्टेशन बनने के साथ ही नेवच नदी पर ब्रिज बन रहा है। रास्ते में हाइवे को खोदकर नीचे से ट्रैक निकालने का काम किया जा रहा है।

खिलचीपुर-नयागांव:
पटरियां लगभग बिछाई जा चुकी हैं, फरवरी के आखिर तक इस वाले ट्रैक पर सीआरएस निरीक्षण की उम्मीद जताई जा रही है।

कोटा मंडल झालावाड जिला

घाटोली-झालावाड़:
यह ट्रैक पूरी तरह से तैयार है। यहां ट्रेन चालू है। पैसेंजर गाडिय़ां आने लगी हैं। अब मप्र के नयापुरा तक का ट्रैक तैयार किया जा रहा है।

जिले में यहां-यहां रोड क्रॉस करेगी रेल लाइन

खिलचीपुर से चलकर जीरापुर रोड को क्रॉस कर राजगढ़ पहुंचेगी। यहां जयपुर-जबलपुर नेशनल हाइवे को क्रॉस कर ब्यावरा पहुंचेंगे। यहां से पड़ोनिया बायपास होकर देवास-गुना फोरलेन को क्रॉस करते हुए भोपाल की और जाएगी। नरसिंहगढ़ में फिर भोपाल-ब्यावरा फोरलेन को क्रॉस कर कुरावर पहुंचेगी। यहां से श्यामपुर जाएगी और फिर वहां दोबारा भोपाल-ब्यावरा फोरलेन को क्रॉस कर झरखेड़ा स्टेशन के लिए निकलेगी।

तेजी से चल रहा है काम

निशातपुरा से संत हिरदाराम नगर का ट्रैक तैयार है। अब झरखेड़ा वाला तैयार होगा। मप्र की सीमा में विभिन्न जगह काम चल रहे हैं। जमीनों के कुछ मामले शेष हैं। फिलहाल दिसंबर 2025 की डेडलाइन तय है।
-हर्षित श्रीवास्तव, सीपीआरओ, पश्चिम मध्य रेल, जबलपुर
काम में तेजी आई है, ज्यादा अड़चनें नहीं हैं। बजट को लेकर भी समस्या नहीं है। डेड लाइन की जहां तक बात है तो जल्द से जल्द ट्रैक तैयार करने पर फोकस है। जमीन के प्रकरणों के लिए प्रशासन से बात की है।
-रोडमल नागर, सांसद, राजगढ़
संबंधित खबरें…

एमपी: यहां बन रही 262 किमी. की नई रेल लाइन, गांव वालों को मिलेगा मुआवजा !
दो महानगरों को 50 किमी पास कर देगा नया रेलवे ट्रेक, पूरा हुआ 80 प्रतिशत काम
सबसे बड़ी सौगात: भोपाल से राजस्थान तक बनेगी नई रेल लाइन, जमीनों का होगा सर्वे
नई रेल लाइन से सीधा जुड़ेंगे दो प्रमुख शहर, 80% निर्माण कार्य हुआ पूरा
एमपी में नई रेल लाइन का काम शुरु, आधा दर्जन गांवों के रास्ते बंद

संबंधित विषय:

Hindi News / Rajgarh / New Railway Line: तीन जिलों की फोरलेन सड़क को क्रॉस करेगी नई रेलवे लाइन, इस साल पूरा हो जाएगा काम

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.