राजगढ़

एमपी सरकार बना रही किसानों की ID, प्रोफाइल में होगा किसान का सारा रिकॉर्ड, ये होंगे फायदे

Farmers ID: मध्य प्रदेश की मोहन सरकार अब किसानों की विशिष्ट ID तैयार करवा रही है, इसमें किसान से जुड़ी सभी जानकारियां उपलब्ध होंगी। प्रदेश के किसानों को इस ID के कई फायदे मिलेंगे, पढ़ें पूरी खबर…

राजगढ़Nov 19, 2024 / 01:57 pm

Sanjana Kumar

मध्य प्रदेश सरकार तैयार करवा रही किसानों की ID.

Farmers ID: सरकार अब मध्यप्रदेश के किसानों की प्रोफाइल तैयार करा रही है। इसके लिए प्रत्येक किसान की विशिष्ट किसान आई.डी.(फार्मर आईडी) बनाई जा रही है। ताकि किसानों को शासकीय योजनाओं का लाभ सुगम और पारदर्शिता के साथ मिले सके। साथ ही किसान की सभी जानकारी एक ही जगह रेकॉर्ड के रूप में रहे। इसको लेकर अब राजगढ़ जिले के किसानों की फार्मर आईडी बनाने की प्रक्रिया शुरू की गई है।
बता दें कि किसान की प्रोफाइल में किसान से संबंधित सभी प्रकार के रिकोर्ड दर्ज रहेंगे। जिसमें किसान की जमीन से लेकर केसीसी और अन्य ऋण खाता, प्रधानमंत्री सम्मान निधि की राशि का रिकोर्ड, बीमा राशि आहरण आदि सभी डेटा मौजूद रहेगा। दर्ज रहेगा रेकॉर्ड किसान की प्रोफाइल तैयार होने से जमीन का हेरफेर भी नहीं किया जा सकेगा।
फार्मर आईडी में किसान का आधार कार्ड, समग्र आईडी और ऋण पुस्तिका का रिकोर्ड एक साथ रहने से किसान के नाम से जितनी भी जमीन रहेगी चाहे फिर जमीन अन्य जिले में हो सभी जगह की जमीन का प्रोफाइल में रिकोर्ड रहेगा। पट्टा के जमीन का भी रिकोर्ड आईडी में दर्ज रहेगा। साथ ही प्रोफाइल में किसान के ऋण खाता, केसीसी, बैंक आदि किसान से जुड़े सभी जानकारी रहेगी।

कैसे बनवाएं ID

किसान अपनी फार्मर आईडी बनवाने के लिए ग्राम पटवारी, सीएससी सेंटर, कृषक सभा आदि जगह बनवा सकते है। ऑनलाइन कियोस्क सेंटर पर भी किसान फार्मर आईडी बनवा सकते है। फार्मर आईडी बनवाने के लिए किसान के पास आवश्यक दस्तावेज में सही नाम वाला आधार कार्ड, समग्र आईडी, आधार से ङ्क्षलक मोबाइल नंबर और ऋण पुस्तिका लाना जरूरी होगी। सभी दस्तावेजों में किसान का नाम सही होना चाहिए।

ID से ये होंगे फायदे

किसान अपना प्रोफाइल जब मर्जी हो तब देख पाएंगे। साथ ही पुराना सभी रेकॉर्ड भी इससे किसान देख सकेंगे। जिसमें किसान को पीएम सम्मान निधि, फसल बीमा आदि की स्थिति की जानकारी ले सकेंगे। साथ ही अपनी आईडी से ही शासन की विभिन्न योजनाओं के लिए भी यही से सीधे आवेदन कर लाभ भी किसानों को मिल सकेगा।

फार्मर ID में किसान का पूरा रिकॉर्ड

किसान का पूरा रेकॉर्ड फार्मर आईडी में दर्ज रहेगा। जिसमें जमीन से लेकर ऋण आदि सभी प्रकार की जानकारी रहेगी। शासन की योजनाओं का लाभ किसानों तक सुगम और पारदर्शिता के साथ पहुंचाना उद्दैश्य है। प्रोफाइल आईडी से योजनाओं का लाभ लेने के लिए किसान सीधे आवेदन भी कर सकेंगे।
-सुभाष अलावे, तहसीलदार, ब्यावरा

ये भी पढ़ें: खुशखबरी! मोहन सरकार का ऐलान, ढाई लाख पदों पर करेगी भर्ती

ये भी पढ़ें: PM Awas Yojana बनी मुसीबत, अधिकारियों ने बताया घर मिलने में क्यों हो गई देर?

संबंधित विषय:

Hindi News / Rajgarh / एमपी सरकार बना रही किसानों की ID, प्रोफाइल में होगा किसान का सारा रिकॉर्ड, ये होंगे फायदे

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.