यह पूरी घटना सारंगपुर की है। जहां 8 साल का मासूम विधान अपने पिता विशाल राजौरे के साथ नाश्ता लेने निकाला था। इस दौरान मंडी की ओर से आ रहे ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी। विधान के ऊपर से ट्रक का पहिया गुजरने से उसका शरीर दो हिस्सों में बंट गया। पुलिस ने आनन-फानन में बच्चे को अस्पताल पहुंचाया। इधर, ड्राइवर को हिरासत में लेकर ट्रक थाने में खड़ा कर दिया गया है।
घटना के दौरान बाइक के साथ पिता विशाल एक तरफ गिरे तो विधान दूसरी तरफ उछल कर गिरा। बच्चे के जमीन पर गिरते ही ट्रक के पहिया चढ़ गया। जिससे शरीर दो हिस्सों में बंट गया।
परिजन का बुरा हाल
घटना के बाद से ही परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। पचोर के अंदर दिन में ही बाजार में ट्रक खाली होने से लोगों में भारी गुस्सा है। वहीं इस पूरे मामले पर थाना प्रभारी का कहना है कि पुलिस ने मौके पर पहुंचकर ट्रक ड्राइवर को हिरासत में ले लिया है।