जैसे ही टीम ने धरपकड़ शुरू की तो चारों ट्रैक्टर के चालक मौके से भागने लगे। तभी एक ट्रैक्टर पर दादागीरी करता हुआएक युवक चढ़ा और चालक से मारपीट कर उतार दिया। साथही टीम के सामने ही ट्रैक्टर लेकर भाग निकला। इसके अलावा वहीं पर खड़े अन्य नपाकर्मीके पांव पर भी ट्रैक्टर चढ़ाने की कोशिश की गई। पूरे घटनाक्रम के बाद बचे हुए तीनों ट्रैक्टर्स को थाने पहुंचाया गया। टैक्टर पुलिस के सुफुर्द कर दिएगएहैं, साथही उनके खिलाफअवैध खनन के अधिनियम के तहत कार्रवाईकी जाएगी।
ट्रैक्टर चढ़ाने की कोशिश की गई
एसडीएम के निर्देश पर अवैध रेत परिवन को हम पकडऩे गए थे। इस दौरान हमारे आरआईऔर नपा के कर्मचारी पर ट्रैक्टर चढ़ाने की कोशिश की गई। साथही जब हमारे कर्मचारी ट्रैक्टर लेकर आ रहे थे, तभी वहां पहुंचा एक युवक लेकर उनके साथमारपीट कर ट्रैक्टर भी छीनकर भाग गए। हम जब्तशुदा रेत और ट्रैक्टर पर मप्र अवैध खनन अधिनियम के तहत कार्रवाई करेंगे।
-ए. आर. चिरामन, तहसीलदार, ब्यावरा