राजगढ़

युवक के साथ सेल्फी देख पति ने घर से निकाला, पत्नी बोली- युवक ने रेप कर जबरदस्ती ली थी फोटो

तस्वीर वायरल होने के बाद से महिला का पति भी घर से गायब…पीड़िता ने लगाई इंसाफ की गुहार..

राजगढ़May 24, 2022 / 09:54 pm

Shailendra Sharma

राजगढ़. राजगढ़ जिले के कालीपीठ थाना अंतर्गत आने वाले लहरची पंचायत के लावावे गांव में रहने वाली एक युवती को उसके पति ने इसलिए छोड़ दिया, क्योंकि उसने पत्नी की एक युवक के साथ सेल्फी देखी थी। वहीं पीड़िता का कहना है कि जिस समय वह मायके में थी और एक दिन पानी भरने के लिए गई थी तभी मौका देखकर गांव के ही एक युवक ने उसे जबरन पकड़ लिया और उसके साथ ज्यादती कर सेल्फी लेकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दी थी।

 

सेल्फी देखकर पत्नी को छोड़ा
ज्यादती के बाद जबरदस्ती युवती के साथ ली गई सेल्फी सोशल मीडिया पर वायरल होते होते जब पीड़िता के पति के पास पहुंची तो उसने पत्नी को साथ रखने से इंकार कर दिया और घर से निकाल दिया। जिसके बाद अब लड़की के परिजन शिकायत लेकर एसपी कार्यालय पहुंचे। लड़की का आरोप है कि आरोपी ने न सिर्फ उसकी अश्लील फोटो वायरल की है, बल्कि उसके साथ ज्यादती भी की है। इसके कारण वह कहीं भी मुंह दिखाने लायक नहीं रही और पुलिस ने इस मामले में सिर्फ धारा 354 ही दर्ज की है परिजनों का आरोप है कि आरोपी युवक के खिलाफ आइटी एक्ट के साथ ही धारा 376 भी लगाई जाए। गांव के लोग लड़की के साथ मिलकर एसपी ऑफिस पहुंचे। जहां अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनकामना प्रसाद ने उनकी बात सुनते हुए कालीपीठ थाना प्रभारी को उचित कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।

 

यह भी पढ़ें

हाथों में मेहंदी लगाए दुल्हन करती रही इंतजार, कॉन्सटेबल दूल्हा गर्लफ्रेंड संग हुआ फरार




तस्वीर सामने आने के बाद से पिता गायब
गांव में जिस तरह से बेटी का फोटो वायरल किया गया, उसको देखकर पिता भी परेशान हैं और वीडियो वायरल होने के दूसरे दिन से ही वह गायब है। कुछ लोगों का कहना है कि हो सकता है पिता ने शर्म के मारे आत्महत्या न कर ली हो, कुछ लोगों का कहना है कि वह गांव छोड़कर ही चले गए, लेकिन कहां गए यह जांच का विषय है। पुलिस ने मामले में गुमशुदगी दर्ज करते हुए पिता की तलाश शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें

बॉयफ्रेंड को बेटी के साथ बेड पर देखा, फिर परिवार ने रची खौफनाक साजिश



Hindi News / Rajgarh / युवक के साथ सेल्फी देख पति ने घर से निकाला, पत्नी बोली- युवक ने रेप कर जबरदस्ती ली थी फोटो

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.