इस वजह से हुआ विवाद
आपको बता दें कि, राजगढ़ के खुजनेर में गणतंत्र दिवस के मौके पर आयोजित समारोह में स्कूली बच्चे गदर फिल्म के एक गाने पर डांस कर रहे थे, डांस के दौरान कुछ लोगों ने देश विरोधी नारे लगाने शुरु कर दिये, जिसके बाद कार्यक्रम स्थल पर मौजूद अन्य लोगों की ओर से भी नारेबाज़ी शुरु हो गई, देखते ही देखते विवाद ने तूल पकड़ लिया, जिससे कार्यक्रम स्थल पर भगदड़ मच गई। कुछ उपद्रवियों ने कार्यक्रम में लगी कुर्सियां तोड़ दीं। इसी बीच एक विशेष संप्रदाय के लोग हथियार लेकर कार्यक्रम स्थल पर पहुंच गए और डांस कर रहे बच्चों पर हमला कर दिया। हमले में कई बच्चों को चोट आई है। कार्यक्रम स्थल की व्यवस्था संभालने वाले पुलिसबल ने तुरंत सर्तकता दिखाते हुए वहां मौजूद बच्चों को बचाया।
शहर भर में लगी धारा 144
घटना के तुरंत बाद पुलिसबल ने पूरे इलाके को घेर कर उपद्रवियों को खदेड़ दिया। साथ ही, हालात नियंत्रण में रखने के लिए नगर में धारा 144 लागू कर दी है। फिलहाल, हालात पूरी तरह सामान्य है। बता दें कि, घटना के दौरान दोनों पक्षों के करीब एक दर्जन से ज्यादा लोग घायल हुए हैं। पुलिस ने दोनों पक्षों की शिकायत पर 16 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करके जांच शुरु कर दी है।