जानकारी के अनुसार मध्यप्रदेश के राजगढ़ जिले के कुरावर निवासी नीतेश इंजीनियरिंग के लिए कनाडा गए थे, वहां उनकी मुलाकात फ्रांस की रहने वाली ओरियन नामक युवती से हुई, दोनों की दोस्ती कुछ ही दिनों में प्यार में बदल गई। फिर क्या था, दोनों ने मध्यप्रदेश के सीहोर में शादी करने का फैसला लिया और एक दूसरे के साथ हमेशा के लिए शादी के बंधन में बंध गए।
इस शादी में कई विदेशी मेहमान भी आए, जिसमें विदेशी महिलाओं ने भारतीय परिधान यानी साडिय़ां ही पहनी, युवती ने भी शादी के दौरान भारतीय ड्रेस साड़ी व लहंगा चुन्नी पहनकर शादी की सभी रस्मों में शामिल हुई, चूंकि कुरावर में कोई बड़ा होटल नहीं है, इस कारण दोनों की शादी सीहोर के एक बड़े होटल में ठाट बाट के साथ हुई। हालांकि शादी से पहले कुरावर में ही हल्दी और मेहंदी की रस्मों के साथ ही अन्य रस्में हुई थी, महज रिसेप्शन और सात फेरे सीहोर की होटल में हुए हैं।
यह भी पढ़ें : इंजेक्शन लेने से भी हो रहा एड्स, ये हैं बचाव के आसान तरीके
भोपाल में रूके सभी विदेशी मेहमान
कुरावर में होने वाली शादी में शामिल होने के लिए फ्रांस से करीब दो दर्जन से अधिक मेहमान आए थे, जो भोपाल में स्थित होटल में रूके, ये शादी के दिन कुरावर पहुंचे और शादी के बाद वापस भोपाल लौट आए, उन्हें शादी में मालवा का भोजन दाल बाफले बहुत पसंद आया।