कोरोना के साथ डेंगू ने भी पसारे पैर, एक दिन में 9 मरीज पॉजीटिव
हर कदम रखना पड़ता संभालकर
मंगलवार को ग्रामीण नाथूलाल का निधन हो जाने पर परिजन से लेकर ग्रामीण तक उन्हें बड़ी मुश्किल से श्मशान तक लेकर पहुंचे। इस दौरान उन्हें काफी संभल संभलकर पैर रखना पड़ रहा था। ग्रामीण दिलीप दांगी सहित अन्य ने बताया कि उन्होंने जब से होश संभाला है। तब सें यही स्थिति है। इस समस्या का निराकरण आज तक ग्राम पंचायत और जनपद स्तर दोनों जगह से नहीं हुआ। जिसका खामियााजा ग्रामीण सालों से भुगत रहे हैं।
हर कदम रखना पड़ता संभालकर
मंगलवार को ग्रामीण नाथूलाल का निधन हो जाने पर परिजन से लेकर ग्रामीण तक उन्हें बड़ी मुश्किल से श्मशान तक लेकर पहुंचे। इस दौरान उन्हें काफी संभल संभलकर पैर रखना पड़ रहा था। ग्रामीण दिलीप दांगी सहित अन्य ने बताया कि उन्होंने जब से होश संभाला है। तब सें यही स्थिति है। इस समस्या का निराकरण आज तक ग्राम पंचायत और जनपद स्तर दोनों जगह से नहीं हुआ। जिसका खामियााजा ग्रामीण सालों से भुगत रहे हैं।
बारिश में भीगते हुए अचानक झूमकर नाची लड़की, तो जाम हो गया ट्रैफिक
प्लान तैयार करवाएंगे
सीईओ को बोलकर समस्या का समाधान कराती हूं। बात करती हूं इसका क्या वैकल्पिक समाधान किया जा सकता है। फिर ग्राम पंचायत और जनपद स्तर पर प्लान तैयार करवाएंगे। उसी हिसाब से वहां की रोड अलग से स्वीकृत करा देंगे।
जूही गर्ग, एसडीएम ब्यावरा
प्लान तैयार करवाएंगे
सीईओ को बोलकर समस्या का समाधान कराती हूं। बात करती हूं इसका क्या वैकल्पिक समाधान किया जा सकता है। फिर ग्राम पंचायत और जनपद स्तर पर प्लान तैयार करवाएंगे। उसी हिसाब से वहां की रोड अलग से स्वीकृत करा देंगे।
जूही गर्ग, एसडीएम ब्यावरा