जानकारी छिपाना कानूनन अपराध
शासन प्रशासन द्वारा समाइश के बावजूद लोग कोरोना को लेकर गंभीर नहीं है। जबकि इसकी जानकारी छिपाना कानूनी तौर पर गलत है। महामारी अधिनियम और धारा-188 के तहत इसमें कार्रवाई का प्रावधान है, जिसमें दो साल तक की सजा और दो लाख तक के जुर्माने का प्रावधान है। बता दें कि शहर में सामने आए तमाम मामलों की कॉन्टैक्ट हिस्ट्री खंगाली जा रही है, जिसमें सैम्पलिंग की जाएगी। जानकारी छिपाने वालों की भी सूची बनाई जा रही है।
10 स्वस्थ्य हुए, एक नया केस जीरापुर के तंबोलिया गांव से
राजगढ़.धीरे-धीरे बढ़ रहे केस के बीच जीरापुर के तंबोलिया गांव में एक ५० वर्षीय महिला की रिपोर्ट इंदौर में पॉजिटिव आई है। उन्हें तीन दिन पहले बीमार होने पर इंदौर ले जाया गया था, पॉजिटिव आने के बाद गुरुवार को इंदौर से जिला अस्पताल लाया गया। यहां बताया जाता है कि करीब दो घंटे तक उन्हें किसी ने नहीं संभाला। इंदौर वाले भी बाहर ही छोड़ गए, इससे खासी फजीहत उनकी हुई। इसके अलावा राहतभरी खबर यह भी है कि 10 मरीज स्वस्थ्य होकर जिला अस्पताल से लौटे, जिनमें से 9 सारंगपुर के हैं। उनकी हौसला अफजाही के लिए स्टॉफ ने उनका स्वागत किया।
सभी को देना होगा सैम्पल
संपर्क में आने वाले हर शख्स को सैम्पल देना होगा। ब्रांच से मुझे जानकारी मिली है, संबंधित कियोस्क वाले का भी सैम्पलिंग होगी। साथ ही अन्य कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग भी जारी है।
-संदीप अष्ठाना, एसडीएम, ब्यावरा
शासन प्रशासन द्वारा समाइश के बावजूद लोग कोरोना को लेकर गंभीर नहीं है। जबकि इसकी जानकारी छिपाना कानूनी तौर पर गलत है। महामारी अधिनियम और धारा-188 के तहत इसमें कार्रवाई का प्रावधान है, जिसमें दो साल तक की सजा और दो लाख तक के जुर्माने का प्रावधान है। बता दें कि शहर में सामने आए तमाम मामलों की कॉन्टैक्ट हिस्ट्री खंगाली जा रही है, जिसमें सैम्पलिंग की जाएगी। जानकारी छिपाने वालों की भी सूची बनाई जा रही है।
10 स्वस्थ्य हुए, एक नया केस जीरापुर के तंबोलिया गांव से
राजगढ़.धीरे-धीरे बढ़ रहे केस के बीच जीरापुर के तंबोलिया गांव में एक ५० वर्षीय महिला की रिपोर्ट इंदौर में पॉजिटिव आई है। उन्हें तीन दिन पहले बीमार होने पर इंदौर ले जाया गया था, पॉजिटिव आने के बाद गुरुवार को इंदौर से जिला अस्पताल लाया गया। यहां बताया जाता है कि करीब दो घंटे तक उन्हें किसी ने नहीं संभाला। इंदौर वाले भी बाहर ही छोड़ गए, इससे खासी फजीहत उनकी हुई। इसके अलावा राहतभरी खबर यह भी है कि 10 मरीज स्वस्थ्य होकर जिला अस्पताल से लौटे, जिनमें से 9 सारंगपुर के हैं। उनकी हौसला अफजाही के लिए स्टॉफ ने उनका स्वागत किया।
सभी को देना होगा सैम्पल
संपर्क में आने वाले हर शख्स को सैम्पल देना होगा। ब्रांच से मुझे जानकारी मिली है, संबंधित कियोस्क वाले का भी सैम्पलिंग होगी। साथ ही अन्य कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग भी जारी है।
-संदीप अष्ठाना, एसडीएम, ब्यावरा