ऑक्सीजन पाइप काटने की घटना
रात के अंधेरे में चोरों ने अस्पताल के ऑक्सीजन प्लांट के पास लगी करीब 10 फीट लंबी कॉपर पाइपलाइन को काट लिया। इससे NICU वार्ड में ऑक्सीजन की सप्लाई अचानक बंद हो गई। ऑक्सीजन सप्लाई रुकते ही वार्ड में भर्ती मासूम बच्चे जोर-जोर से रोने लगे। इस दौरान अलार्म बजने पर अस्पताल स्टाफ तुरंत हरकत में आया। यह भी पढ़ें
जबलपुर में पति पर डोरे डाल रही युवती को पत्नी ने चाकू से गोदकर मार डाला डॉक्टरों की तत्परता ने बचाई जानें
सूचना मिलते ही शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. आर.एस. माथुर और सिविल सर्जन डॉ. नितिन पटेल मौके पर पहुंचे। उन्होंने तुरंत पाइपलाइन की जांच की और पाया कि ऑक्सीजन पाइप कटी हुई थी। बिना देर किए, डॉक्टरों ने जंबो ऑक्सीजन सिलेंडरों से सप्लाई शुरू कर दी, जिससे बच्चों की जान बच गई। यह भी पढ़ें
तीन माह तक फुल हो चुका एमपी का प्रसिद्ध टूरिस्ट प्लेस, ऑनलाइन बुकिंग भी बंद