अब राजगढ़ पुलिस के नए अभियान राजगढ़ ‘आई’ की शुरुआत की गई है। खास बात ये है कि, जिलेभर में लगे 900 सीसीटीवी कैमरे जन सहयोग से लगाए गए हैं। जो खासतौर पर हर गली, मोहल्ले और चौराहे पर होने वाले अपराधों पर अपनी नजर रखेंगे। पुलिस के इस नए अभियान को लेकर राजगढ़ एसपी प्रदीप शर्मा ने बताया कि, राजगढ़ में ऑपरेशन ‘आई’ नाम से एक अभियान शुरु किया गया है, जिसमें जन सहयोग के माध्यम से हमारे जितने नगरीय क्षेत्रों के साथ साथ बड़े गांवों में पुलिसिया निगरानी के लिए सीसीटीवी कैमरे लगवाए गए हैं।
यह भी पढ़ें- मंडप में राह देखती रही दुल्हन, रस्मों के बीच 10वीं का पेपर देने चला गया दूल्हा, 3 घंटे बाद लौटकर लिए फेरे
आगे और स्थानों पर लगाए जाएंगे कैमरे
ये सभी कैमरे पुलिस कंट्रोल रूम से कनेक्ट रहेंगे। साथ ही, हर गली और हर चौराहे की मुसेतैदी के साथ निगरानी करेंगे। इस अभियान का मुख्य उद्देश्य महिला सुरक्षा को लेकर है। महिलाओं के साथ होने वाले अपराधों को रोकने और कानून व्यवस्था की स्थिति को और बेहतर हो सकेगी। साथ ही, इन कैमरों से मिलने वाले संबंधित फुटेज को सबूत के तौर पर भी इस्तेमाल किया जा सकेगा। अभी तक पूरे जिले भर में पुलिस ने लोगों से जन संवाद करके 900 कैमरे लगवा दिए हैं। हालांकि, जिलेभर में अब भी कई ऐसे स्थान हैं, जिनपर कैमरों की निगाह होना जरूरी है। जल्द ही उन स्थानों को भी सीसीटीवी कैमरों से लैस किया जाएगा।
मध्य प्रदेश लौटने लगे यूक्रेन में फंसे छात्र, गृहमंत्री ने की पुष्टि, देखें वीडियो