राजगढ़

भाजपा नेता की करतूत, तहसीलदार पर पेट्रोल छिड़ककर जिंदा जलाने की कोशिश, थाने में घुसकर बचाई जान

-राजगढ़ में BJP नेता का अतिक्रमण तोड़ने पहुंची टीम-भाजपा नेता ने की तहसीलदार को जलाने की कोशिश-आरोपी भाजपा नेता समेत 3 भाइयों के खिलाफ FIR-पेट्रोल छिड़ककर आग लगाने की कोशिश का वीडियो वायरल

राजगढ़Feb 08, 2022 / 10:22 pm

Faiz

भाजपा नेता की करतूत, तहसीलदार पर पेट्रोल छिड़ककर जिंदा जलाने की कोशिश, थाने में घुसकर बचाई जान

राजगढ़. मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले के पचोर में अतिक्रमण हटाने पहुंची नगरपालिका टीम और तहसीलदार को ये कार्रवाई इतनी महंगी पड़ गई कि, वहां मौजूद एक भाजपा नेता ने उनके ऊपर पेट्रोल छिड़क कर आग लगाने की कोशिश कर डाली। खुद पर पेट्रोल छिड़का हुआ देखकर तहसीलदार समेत पूरा प्रशासनिक अमला दंग रह गया। जो टीम अतिक्रमण रोधी कार्रवाई रकरने आई थी वो कुछ ही सेकंड में खुद की जान बचाने की जद्दोजहद में जुट गई। अफरा तफरी और भगदड़ के बाद किसी तरह थाने पहुंंचकर टीम ने अपनी जान बचाई।

बता दें कि, घटना का एक वीडियो भी सामने आया जिसमें आरोपी भाजपा नेता प्रशासनिक टीम पर लिक्विड नुमा कोई चीज छिड़कते हुए नजर आया। गनीमत ये भी रही कि, मौके पर मौजूद जनता ने भी भाजपा नेता को पीछे की तरफ खींच लिया, जिससे वो तुरंत ही कोई एक्शन नहीं ले सका। सामने आयए वीडियो के आधार पर तहसीलदार समेत अन्य अधिकारी-कर्मचारियों ने आरोपी भगवान सिंह और उनके दो भाइयों के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने शासकीय कार्य में बाधा डालने के साथ साथ अन्य कई धाराओं के तहत आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।


जानकारी के अनुसार, भगवान सिंह राजपूत युवा मोर्चा के साथ ही जनभागीदारी के अध्यक्ष भी रह चुके हैं। हालांकि, इस समय उनके पास कोई विशेष पद तो नहीं है, लेकिन वो भाजपा के सक्रिय नेता हैं। उन्होंने शासकीय जमीन पर अतिक्रमण कर रखा था, ऐसे में भगवान सिंह राजपूत की शिकायत के बाद नगरपालिका की टीम के साथ तहसीलदार राजेश छोटे ये अतिक्रमण तोड़ने के लिए सोमवार को करीब 4 बजे मौके पर पहुंचे। ऐसे में भगवान सिंह ने उन्हें अतिक्रमण हटाने से रोकने का प्रयास किया। इसपर भी उनका बस नहीं चला तो इस वारदात को अंजाम दे दिया।

 

यह भी पढ़ें- वेलेंटाइन वीक में चोरी हो गया ‘I Love’, बस हाथ जोड़े खड़ा है डबरा


मौके पर मौजूद अन्य लोगो पर गिरा पेट्रोल

https://www.dailymotion.com/embed/video/x87q3ar

जिस समय जेसीबी लेकर नगर पालिका और राजस्व की टीम अतिक्रमण हटाने के लिए पहुंची थी। उसी दौरान जब भगवान सिंह राजपूत एक बोतल में पेट्रोल भरकर लेकर आए और उन्होंने प्रशासनिक अमले पर छिड़कना शुरू कर दिया। भाजपा नेता ने न सिर्फ नगरपालिका के अन्य कर्मचारियों पर बल्कि तहसीलदार पर भी पेट्रोल छिड़ककर आग लगाने का प्रयास किया।


सड़क का हो रहा निर्माण

बता दें कि, वाले रोड का यहां निर्माण किया जा रहा है, इसी सड़क के बीच में भगवान सिंह का कुछ अतिक्रमण आ रहा है। पहले भी जब सड़क का निर्माण हो रहा था। उस समय भी ये अतिक्रमण नहीं हटाया जा सका, जिसके कारण सड़क का निर्माण अधूरा पड़ा हुआ है। लेकिन, इस बार जब अतिक्रमण हटाने गए तो ये वारदात सामने आ गई। जानकारी लगने के बाद नगर पालिका के कर्मचारियों और तहसीलदार साहब को बुलाया गया है। भगवान सिंह सहित तीन लोगों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया जा रहा है। इन पर शासकीय कार्य में बाधा उत्पन्न करने की कार्यवाही की जा रही है।

 

यह भी पढ़ें- यहां बन रहा है विश्व का सबसे बड़ा मंदिर, राज्य को मिलेगी विश्वस्तरीय पहचान, कारीगरी कर देगी हैरान


भाजपा नेता की सफाई

News

भाजपा नेता भगवान सिंह राजपूत का कहना है कि , मैने कोई पैट्रोल या तेल नहीं डाला बल्कि मैं तो कोका कोला लेमन लेकर आया था और दे रहा था। क्योंकि, में तो अतिथी देवो भवा की भावना पर चलता हूं। लेकिन, तब लेकर आया तो ढुल गया। पता नहीं क्यों सब उसे पैट्रोल बोल रहे हैं।

Hindi News / Rajgarh / भाजपा नेता की करतूत, तहसीलदार पर पेट्रोल छिड़ककर जिंदा जलाने की कोशिश, थाने में घुसकर बचाई जान

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.