scriptMenal Waterfall : मेनाल जाएं तो अपनी सुरक्षा खुद ही करें, क्योंकि यहां हर कदम पर खतरा है | Patrika News
भीलवाड़ा

Menal Waterfall : मेनाल जाएं तो अपनी सुरक्षा खुद ही करें, क्योंकि यहां हर कदम पर खतरा है

-जलप्रपात पर पर्याप्त नहीं हैं सुरक्षा के इंतजाम
-बरसात के मौसम में देश भर से पहुंच रहे हजारों लोग

भीलवाड़ाJul 31, 2022 / 11:40 pm

Kanaram Mundiyar

Menal Waterfall : मेनाल जाएं तो अपनी सुरक्षा खुद ही करें, क्योंकि यहां हर कदम पर खतरा है
1/4

Menal Waterfall : 150 फीट ऊंचाई के झरने के पानी गिरने की जगह पर लोहे की बेरिकेडिंग वगैरह की सुरक्षा नहीं है। इसलिए पानी में फिसलकर नीचे गिरने का बड़ा खतरा है।

Menal Waterfall : मेनाल जाएं तो अपनी सुरक्षा खुद ही करें, क्योंकि यहां हर कदम पर खतरा है
2/4

Menal Waterfall : राजस्थान की संरक्षित धरोहर मेनाल पर हजारों लोग पिकनिक मनाने के पहुंच रहे हैं। घने जंगलों में प्रकृति की वादियों के बीच लोग यहां के अनुपम सौंदर्य का लुफ्त उठाते हैं। कोई जल प्रपात के साथ सेल्फी लेने में तो कोई नहाने का आनंद लेता है।

Menal Waterfall : मेनाल जाएं तो अपनी सुरक्षा खुद ही करें, क्योंकि यहां हर कदम पर खतरा है
3/4

Menal Waterfall : लकड़ी के बेरीकेडिंग के आगे जाने का प्रयास कतई नहीं करें। यहां फिसलन बहुत ज्यादा है।

Menal Waterfall : मेनाल जाएं तो अपनी सुरक्षा खुद ही करें, क्योंकि यहां हर कदम पर खतरा है
4/4

राजस्थान की संरक्षित धरोहर मेनाल पर हजारों लोग पिकनिक मनाने के पहुंच रहे हैं। घने जंगलों में प्रकृति की वादियों के बीच लोग यहां के अनुपम सौंदर्य का लुफ्त उठाते हैं। कोई जल प्रपात के साथ सेल्फी लेने में तो कोई नहाने का आनंद लेता है। भरपूर आनंद के साथ यहां हादसे का भी बड़ा खतरा है। क्योंकि यहां सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम नहीं है।

Hindi News / Photo Gallery / Bhilwara / Menal Waterfall : मेनाल जाएं तो अपनी सुरक्षा खुद ही करें, क्योंकि यहां हर कदम पर खतरा है

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.