जैसलमेर के मोहनगढ़ के नहरी क्षेत्र में एक अद्भुत घटना सामने आई है। मोहनगढ़ के चक 27 बीडी के पास ट्यूबवेल की खुदाई के दौरान अचानक जमीन से पानी का फव्वारा फूट पड़ा।
2/7
ये घटना विक्रम सिंह के खेत में हुई, जहां खुदाई के दौरान मशीन तक जमीन में धंस गई और खेत तालाब में बदल गया।
3/7
मोहनगढ़ में ये घटना तब हुई जब खेत में ट्यूबवेल की खुदाई 800 फीट तक पहुंची। जैसे ही पाईप निकाले जा रहे थे, जमीन से पानी अपने आप ऊपर उठने लगा।
4/7
पानी इतनी तेज़ी से निकला कि आसपास के खेत पानी में डूब गए। हजारों लीटर पानी खेत में जमा हो गया और खेत एक तालाब में तब्दील हो गया।
5/7
घटना के बाद प्रशासन अलर्ट हो गया। सभी को दूर रहने के निर्देश जारी कर दिए।
6/7
इसके साथ ही 500 मीटर की परिधि में आए आवासीय मकान खाली करा लिए है।
7/7
लोगों को सुरक्षित स्थान पर ले जाने और क्षेत्र से दूर रहने की चेतावनी दी गई है हालांकि अब रिसाव बंद हो गया लेकिन विशेषज्ञों की राय के अनुसार इस जगह वापस कभी भी रिसाव दुबारा शुरू हो सकता है।