scriptकार ने जिप्सी को मारी टक्कर, ज्पिसी का पहिया निकला | Patrika News
सवाई माधोपुर

कार ने जिप्सी को मारी टक्कर, ज्पिसी का पहिया निकला

जिप्सी में सवार विदेशी पर्यटक हुए घायल शाम की पारी में रणथम्भौर पार्क भ्रमण पर जाते समय हुआ हादसा

सवाई माधोपुरNov 16, 2022 / 07:25 pm

Surendra

2 years ago

सवाईमाधोपुर. रणथम्भौर के मौजूदा पर्यटन सत्र में हादसों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। बुधवार शाम की पारी में भ्रमण पर जातेसमय खण्डार रोड पर पर्यटकों से भरी एक जिप्सी को सामने से तेज गति में आ रही एक कार ने अनियंत्रित होकर टक्कर मार दी। टक्कर के कारण जिप्सी भी अनियत्रित हो गई और जिप्सी के पीछे का एक पहिया निकल गया। इससे जिप्सी में सवार पर्यटक गिर गए और घायल हो गए। साथ ही हादसे के बाद कार भी सड़क से नीचे खाई में गिर गई। सूचना पर वन विभाग के अधिकारी और कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची। इस संबंध में जिप्सी चालक रमेश मीणा ने कार चालक के विरूद्ध कोतवाली में मामला दर्ज कराया है। वहीं मौके पर पहुंची पुलिस व वन विभाग की टीम ने पर्यटकों को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया है जहां दो का उपचार चल रहा है और एक को जयपुर रैफर कियागया है।
जर्मनी से आया था पर्यटकों का दल
वन विभाग से मिली जानकारी के अनुसार जर्मनी से करीब आठ पर्यटकों का एक दल रणथम्भौर आया हुआ था। यह दल जो अलग-अलग जिप्सियों में सवार होकर शाम की पारी में रणथम्भौर के जोन दस में भ्रमण पर जारहा था। इनमेे से एक जिप्सी को चालक रमेश मीणा चला रहा था। खण्डार रोड पर भौमिया की तलाई के पास सामने से एक कार तेज रफ्तार में आ रही थी। कार चालक काफी तेज गति में गलत दिशा में कार चला रहा था। ऐसे में जिप्सी चालक ने तेज गति में गलत दिशा में आ रही तेज रफ्तार कार को देखकर जिप्सी को सड़क से नीचे उतार लिया लेकिन इसके बादभी कार चालक ने जिप्सी के पीछे के हिस्से पर जोरदार टक्कर मार दी। इससे जिप्सी की पीछे ती तरफ का एक पहिया निकल गया और पर्यटक गिर गए।
ये पर्यटक हुए घायल
वन विभाग से मिली जानकारी के अनुसार हादसे में मेडलीन गैरबर, तावला इनबिन कैरिट, उसला मारिया, हैबि जैनेट व सुशाशा नाम ने विरदेशी पर्यटक घायल हो गई ।
पूर्व में भी कई बार हो चुके हैं हादसे
रणथम्भौर पार्क भ्रमण के दौरान हादसों का यह कोई पहला मामला नहीं है। इससे पूर्व में भी कई बार हादसे हो चुके हैं। पूर्व में खण्डार रोड पर एक जिप्सी दुर्घटना ग्रस्त हो गई थी। इसमें रणथम्भौर रोड स्थित एक पांच सितारा होटल की कार्मिक की मौत हो गई थी। इसके अलावा जंगल में भी कई बार पर्यटन वाहन हादसे का शिकार हो चुके है।
इनका कहना है…
शाम की पारी में जोन दस में भ्रमण पर जाते समय एक जिप्सी को कार ने टक्कर मार दी। इससे जिप्सी में सवार पांच विदेशी पर्यटक घायल हो गई। उन्हें एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। साथ ही एक पर्यटक को जयपुर रैफ र किया गया है।

Hindi News / Videos / Sawai Madhopur / कार ने जिप्सी को मारी टक्कर, ज्पिसी का पहिया निकला

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.