यह है छोटी सी लव स्टोरी… जो फिल्मों से कम नहीं
जिस लड़की की बात कर रहे हैं वह नौवी तक पढ़ी है नाम था इशरा और इशरा से ईशिका बन चुकी है पूरे हिंदू रीति रिवाज फॉलो करने के बाद । पंच गव्य से विधीपूर्वक स्नान किया और उसके बाद गायत्री मंदिर एवं आर्य समाज में शादी कर ली। उदयपुर में शादी की गई और अब जोधपुर में शादी कर ली गई। 19 साल की इकरा राजस्थान के जोधपुर की रहने वाली है जिसे उसके पड़ोस में रहने वाले राहुल वर्मा से प्यार हो गया।
वहीं राहुल के पिता मंदसौर में रहते हैं लेकिन अपने पिता के दूसरी शादी करने के बाद राहुल हमेशा से ही अपनी मां के साथ नाना.नानी के घर जोधपुर में रहता है। राहुल अभी पढ़ाई कर रहा है और इशिका 9वीं क्लास तक पढ़ी है। जहां इकरा और राहुल 3 साल से रिश्ते में है और जब इकरा और राहुल को प्यार हुआ उस दौरान नाबालिग थे ऐसे में उन्होंने बालिग होने तक इंतजार किया। वहीं बालिग होने के बाद परिवार और समाज के डर से दोनों ने एक बार घर से भागकर शादी करने की योजना भी बनाई। शादी कर ली। इकरा उर्फ इशिता ने बताया कि राहुल पडोसी था। बातचीत होने लगी।
एक बार जन्मदिन आया तो मेरा जन्मदिन छत पर मना लिया। इसके वीडियो बनाए थे जो गलती से लीक हो गए। परिवार को पता लग गया तो परिवार ने मुझे मुंबई अपने रिश्तेदारों के यहां भेज दिया। लेकिन मन नहीं माना वहां से भाग आई। अब दोनो ने शादी तो कर ली है लेकिन दोनो को ही समाज का डर सता रहा है।