scriptए भाई जरा देख के चलो… यह है जयपुर की गड्ढों भरी सड़क | Patrika News
जयपुर

ए भाई जरा देख के चलो… यह है जयपुर की गड्ढों भरी सड़क

जयपुर में जवाहर नगर टीला नंबर दो की सड़क से सरपट वाहन दौड़ाना हादसे को निमंत्रण देने से कम नहीं है।

जयपुरDec 19, 2024 / 03:26 pm

SAVITA VYAS

1/4
राजधानी जयपुर में खस्ताहाल सड़कों से लोगों की आवाजाही मु​श्किल हो रही है। ग्रामीण इलाकों की सड़कों की तरह ही वाहनचालकों को रोजाना हिचकोले खाने पड़ रहे हैं।
2/4
ट्रांसपोर्ट नगर को झालाना से जोड़ने वाली बायपास रोड करीब छह माह पूर्व बनाई गई थी। अब हालात ऐसी है कि यहां से गुजरना किसी अ​ग्निपरीक्षा से कम नहीं है।
3/4
इनको देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि जनता की कमाई से भरे टैक्सों से निर्माणाधीन सड़कों में किस तरह घटिया सामग्री का प्रयोग किया जा रहा है।
4/4
जवाहर नगर टीला नंबर दो के पास करीब 2.5 किमी लंबाई की ये सड़क जगह-जगह से टूट रही है। इसमें जगह-जगह गड्ढे हो रहे हैं।

Hindi News / Photo Gallery / Jaipur / ए भाई जरा देख के चलो… यह है जयपुर की गड्ढों भरी सड़क

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.