scriptश्रद्धा और उल्लास के साथ मनाई गुरुनानक जयंती…देखिए तस्वीरें | Patrika News
त्योहार

श्रद्धा और उल्लास के साथ मनाई गुरुनानक जयंती…देखिए तस्वीरें

देशभर में श्रद्धा और उल्लास के साथ गुरुनानक जयंती मनाई गई। गुरुद्वारों में गुरु महिमा का गुणगान किया गया। इस दौरान फूलों से पालकियां सजाईं। श्रद्धालुओं ने गुरुग्रंथ साहिब के सामने अरदास की। शबद गायन की स्वर लहरियों ने भक्तों को आत्मिक शांति प्रदान की। गुरुद्वारों में गुरु का अटूट लंगर बरताया गया, सेवादारों ने संगत और सेवा का महत्व समझा।

जयपुरNov 16, 2024 / 12:58 pm

विकास माथुर

1/6
Sikh devotees offer prayers on the occasion of Guru Nanak Jayanthi at Gurudwara, in Bengaluru .
2/6
जबलपुर में गुरू नानक जयंती के पर्व पर शबद कीर्तन। फोटो— अफरोज खान
3/6
सूरत में कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर सिख धर्म के प्रथम गुरु गुरुनानक देवजी की जयंती सिख धर्म के अनुयायियों समेत अन्य लोगों ने धूमधाम से मनाई। वहीं, जयंती के सिलसिले में तीन दिवसीय प्रकाश पर्व की शुरुआत को गुरुद्वारों में गुरुग्रंथ साहिब के अखण्ड पाठ से की गई। इस अवसर पर विशेष रोशनी कर शहर के सभी गुरुद्वारों पर सजावट की गई। फोटो— मुकेश त्रिवेदी
4/6
हिण्डौनसिटी में सिखधर्म के पहले धर्मगुुरु गुरूनानक की जयंती आस्था और उल्लास के साथ मनाई गई। मोहन नगर स्थित गुरुद्वारा में शबद कीर्तन के साथ सामूहिक अरदास की गई। बाद में सिख धर्माबलंवियों ने पंगत लगा कर प्रसादी छकी। इसी के साथ प्रकाशोत्सव को लेकर 14 दिन से चल रही प्रभातफेरी का समापन हुआ।
5/6
बूंदी में कार्तिक पूर्णिमा पर गुरूनानक साहिब का 555 वां प्रकाश पर्व को गुरपूरब गुरूद्वारा लंगर साहिब में मनाया गया। इस मौके पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए।
6/6
चेन्नई में गुरुनानक जयंती पर गुरुद्वारे में मत्था टेकते श्रद्धालु। फोटो— हरिहर कृष्णन

Hindi News / Photo Gallery / Astrology and Spirituality / Festivals / श्रद्धा और उल्लास के साथ मनाई गुरुनानक जयंती…देखिए तस्वीरें

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.