लिस्ट में दार्जिलिंग के द्मजा नायडू हिमालयन जूलॉजिकल पार्क को जहां पहला स्थान मिला है, तो वहीं कोलकाता के अलीपुर चिड़ियाघर को चौथा स्थान प्राप्त हुआ है। दार्जिलिंग चड़ियाघर के डायरेक्टर बसवराज होलेयाची ने कहा, “इस सम्मान को पाकर हम उत्साहित हैं और इसका श्रेय चिड़ियाघर के सभी कर्मियों को जाता है।” चिड़ियाघर के डायरेक्टर ने बताया कि दार्जिलिंग चिड़ियाघर को सबसे अधिक 83 % अंक मिलें हैं।
बता दें, दार्जिलिंग के इस चिड़ियाघर में लाल पांडा सबसे ज्यादा आकर्षण का केंद्र रहा है। इसके अलावा हिमालयी ब्लैक बियर, स्नो लेपर्ड, गोरल और हिमालयन थार जैसे अन्य जानवर पर्यटकों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित करते हैं। इस चिड़ियाघर 14 अगस्त 1958 को स्थापित किया गया था।
बताते चलें, लिस्ट के अनुसार, चेन्नई के अरिग्नार जूलॉजिकल पार्क ने दूसरा स्थान हासिल किया है। कर्नाटक के मैसूर स्थित श्री चामराजेंद्र जूलॉजिकल गार्डन को तीसरा स्थान मिला। इन सभी चिड़ियाघरों का मूल्यांकन सेंट्रल जू ऑथोरिटी द्वारा उनके मैनेजमेंट और इफेक्टिवनेस जैसे अलग-अलग पैरामीटर के आधार पर किया जाता है।
यह भी पढ़ें: