scriptJDU की उलटी गिनती शुरू, बेटे को कभी भी मुख्यमंत्री बनवा सकते हैं लालू- सुशील मोदी | Bihar News: BJP MP Sushil Modi bizarre claim, Tejashwi Yadav can remove Ntish Kumar as CM and form RJD led government whenever Lalu Yadav wishes | Patrika News
राष्ट्रीय

JDU की उलटी गिनती शुरू, बेटे को कभी भी मुख्यमंत्री बनवा सकते हैं लालू- सुशील मोदी

बीजेपी नेता और राज्यसभा सांसद सुशील मोदी ने आशंका जताई है कि बिहार में अभी सत्ता का खेल बाकी है। उन्होंने ट्वीट कर कहा है कि उनका मानना है कि लालू प्रसाद जब चाहेंगे, नीतीश कुमार को हटा कर अपने बेटे तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री बनवा देंगे। वह कभी भी बाजी पलट सकते हैं।

Aug 26, 2022 / 10:04 pm

Archana Keshri

BJP MP Sushil Modi bizarre claim, Tejashwi Yadav can remove Ntish Kumar as CM and form RJD led government whenever Lalu Yadav wishes

BJP MP Sushil Modi bizarre claim, Tejashwi Yadav can remove Ntish Kumar as CM and form RJD led government whenever Lalu Yadav wishes

बिहार में नीतीश कुमार के राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के साथ गठबंधन की नई सरकार बनाने के बाद से ही भारतीय जनता पार्टी (BJP) लगातार किसी ना किसी मुद्दे पर सरकार पर तंज कर रही है। भाजपा के नेता लगातार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उनकी सरकार में शामिल मंत्रियों पर जमकर निशाना साध रहे हैं। अब एक बार फिर नीतीश कुमार पर हमलावर भाजपा के वरिष्ठ नेता, बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम और राज्यसभा सांसद सुशील मोदी ने कहा है कि जद-यू की उलटी गिनती शुरू हो गई है। लालू प्रसाद जब चाहेंगे, नीतीश कुमार को हटा कर बेटे को मुख्यमंत्री बनवा देंगे।
 


सुशील मोदी ने शुक्रवार को ट्वीट करते हुए कहा, “अवध बिहारी चौधरी के स्पीकर बनने के बाद 45 विधायकों वाले जद-यू की उलटी गिनती शुरू हो गई है। लालू प्रसाद जब चाहेंगे, नीतीश कुमार को हटा कर बेटे को मुख्यमंत्री बनवा देंगे। जिस दल को 115 विधायकों का समर्थन प्राप्त है और स्पीकर उसी दल के हैं, वह कभी भी बाजी पलट सकता है।”
https://twitter.com/SushilModi/status/1563146662780235778?ref_src=twsrc%5Etfw
 


इससे पहले सुशील मोदी ने नीतीश कुमार के पीएम उम्मीदवार के रूप में जदयू के नेताओं के प्रस्तुत किए जाने पर तंज कसते हुए कहा था कि वे मुख्यमंत्री कितने दिन रहेंगे, इसका ठिकाना नहीं, लेकिन सपने 2024 में पीएम बनने के देख रहे हैं। उन्होंने कहा कि नीतीश ने एक पैर डूबते जहाज पर रखा है और दूसरा उस पर जो उनकी छोटी नाव को कभी भी डुबो सकता है। तेजस्वी यादव अगर नीतीश का तख्तापलट करते हैं तो उनको राजद की सरकार बनाने के लिए मात्र दो-चार विधायकों का समर्थन चाहिए।
 


भाजपा नेता ने कहा कि नीतीश कुमार चाहते है कि IRCTC की जांच शुरू हो जाए और फिर तेजस्वी जेल में चले जाएं। इससे नीतीश के लिए राजद को तोड़ना आसान होगा। वहीं दूसरी तरफ राजद भी चाहती है कि जदयू के दो-तीन विधायकों के साथ मिलकर अलग से सरकार बनाई जा सके। हालांकि लालू प्रसाद यादव ने विधानसभा अध्यक्ष का पद राजद के पास रखा है। जिससे नीतीश कुमार कुछ नही कर सकेंगे। उन्होंने आगे कहा कि नीतीश कुमार आप अपनी पार्टी को बचा लीजिए। आप प्रधानमंत्री नहीं बन पाए लेकिन अपनी पार्टी को कम से कम बचा लीजिए।

यह भी पढ़ें

बिहार में फ्लोर टेस्ट से पहले हुआ खेला, सीबीआई और ईडी ने राजद नेताओं के घर शुरू की छापेमारी

Hindi News / National News / JDU की उलटी गिनती शुरू, बेटे को कभी भी मुख्यमंत्री बनवा सकते हैं लालू- सुशील मोदी

ट्रेंडिंग वीडियो