सुशील मोदी ने शुक्रवार को ट्वीट करते हुए कहा, “अवध बिहारी चौधरी के स्पीकर बनने के बाद 45 विधायकों वाले जद-यू की उलटी गिनती शुरू हो गई है। लालू प्रसाद जब चाहेंगे, नीतीश कुमार को हटा कर बेटे को मुख्यमंत्री बनवा देंगे। जिस दल को 115 विधायकों का समर्थन प्राप्त है और स्पीकर उसी दल के हैं, वह कभी भी बाजी पलट सकता है।”
इससे पहले सुशील मोदी ने नीतीश कुमार के पीएम उम्मीदवार के रूप में जदयू के नेताओं के प्रस्तुत किए जाने पर तंज कसते हुए कहा था कि वे मुख्यमंत्री कितने दिन रहेंगे, इसका ठिकाना नहीं, लेकिन सपने 2024 में पीएम बनने के देख रहे हैं। उन्होंने कहा कि नीतीश ने एक पैर डूबते जहाज पर रखा है और दूसरा उस पर जो उनकी छोटी नाव को कभी भी डुबो सकता है। तेजस्वी यादव अगर नीतीश का तख्तापलट करते हैं तो उनको राजद की सरकार बनाने के लिए मात्र दो-चार विधायकों का समर्थन चाहिए।
भाजपा नेता ने कहा कि नीतीश कुमार चाहते है कि IRCTC की जांच शुरू हो जाए और फिर तेजस्वी जेल में चले जाएं। इससे नीतीश के लिए राजद को तोड़ना आसान होगा। वहीं दूसरी तरफ राजद भी चाहती है कि जदयू के दो-तीन विधायकों के साथ मिलकर अलग से सरकार बनाई जा सके। हालांकि लालू प्रसाद यादव ने विधानसभा अध्यक्ष का पद राजद के पास रखा है। जिससे नीतीश कुमार कुछ नही कर सकेंगे। उन्होंने आगे कहा कि नीतीश कुमार आप अपनी पार्टी को बचा लीजिए। आप प्रधानमंत्री नहीं बन पाए लेकिन अपनी पार्टी को कम से कम बचा लीजिए।