रायसेन. सांची रोड स्थित राम अयोध्या गार्डन में जिला पंचायत के तत्वधान में आयोजित सावन मेला का शुभारंभ किया। जिले में महिला स्वयं सहायता समूहों द्वारा बनाए जा रहे उत्पादों को बढ़ावा देने और उन उत्पादों की अच्छी बिक्री हो, इस उद्देश्य से कलेक्टर अरविंद दुबे तथा जिला पंचायत सीईओ अंजू पवन भदौरिया के निर्देशन में मप्र डे-राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन अंतर्गत 24 से 27 अगस्त तक सावन मेला आयोजित किया गया है। जिसमें जिले के विभिन्न क्षेत्रों के महिला स्व-सहायता समूहों द्वारा निर्मित उत्पादों के स्टॉल लगाए गए हैं।स्वास्थ्य मंत्री डॉ चौधरी, जिला पंचायत अध्यक्ष मीणा तथा नगर पालिका अध्यक्ष सविता सेन द्वारा सावन मेला में स्व-सहायता समूहों के एक-एक स्टॉल पर जाकर समूह की महिलाओं से संवाद किया। स्वास्थ्य मंत्री डॉ चौधरी ने औबेदुल्लागंज विकासखण्ड के ग्राम लुल्का के कोदो उत्पादन एवं प्रसंस्करण विनायक कृषि उत्पाद समूह की शीला धुर्वे से संवाद कर उनके द्वारा बनाए जा रहे उत्पादों तथा विक्रय की जानकारी ली गई। शीला धुर्वे ने बताया कि उनके द्वारा कोदो, कुटकी, रागी, बाजरा, सावां, ज्वार, हरी कंगनी, कंगीन तथा चेना के विभिन्न उत्पाद बनाए जाते हैं जो कि पोषक तत्वों से भरपूर हैं तथा स्वास्थ्य के लिए बहुत लाभदायक है। शीला धुर्वे ने बताया कि उनके उत्पाद रायसेन सहित भोपाल, विदिशा, नर्मदापुरम सहित अन्य जिलों में विक्रय होते हैं। स्वास्थ्य मंत्री डॉ चौधरी द्वारा सांची जनपद के उन्नति संकुल स्तरीय संगठन के शारदा स्व-सहायता समूह के स्टॉल के निरीक्षण के दौरान समूह की स्वरूपी मीणा ने बताया कि उनके समूह में 10 सदस्य हैं। समूह द्वारा जूट के झूले, बैग सहित सजावटी सामान बनाया जाता है। साथ ही लड़की के भी खिलौने, सजावटी सामान बनाया जाता है, जिनकी बिक्री से समूह की महिलाओं को आठ से 10 हजार रू की आमदानी हो जाती है। स्वरूपी मीणा ने बताया कि उनके समूह द्वारा सांची में रूरल मार्ट भी संचालित किया जाता है।