रायसेन

अफसरों को शिवराज सिंह चौहान ने लगाई फटकार, बोले- ‘ये नहीं चलेगा काजू-किशमिश खिलाओ और भेज दो’

Shivraj Singh Chouhan: जेजेएएम, नेटशेड के अधूरे कामों पर शिवराज सिंह चौहान ने अफसरों को लगाई फटकार, बोले सटीक जानकारी लाओ, ये सब नहीं चलेगा…

रायसेनDec 01, 2024 / 01:54 pm

Sanjana Kumar

Shivraj Singh Chouhan: केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शनिवार को रायसेन जिला समन्वय एवं मूल्यांकन समिति की बैठक में अफसरों को जमकर फटकारा। नाराजगी जल जीवन मिशन के कामों में देरी को लेकर रही। नेटशेड की सटीक जानकारी उपलब्ध न कराने पर भी नाराजगी व्यक्त की।
चेतावनी देते हुए कहा कि यह पहली बैठक है, अगली बैठक में सटीक जानकारी के साथ उपस्थित रहें। यह नहीं चलेगा कि काजू किशमिश खिलाओ और भेज दो। शिवराज ने नेट शेड की जानकारी मांगी तो बताया गया कि 30 नेटशेड हैं। गांव के नाम पूछे तो अफसर सटीक जवाब नहीं दे पाए। उन्होंने चंद गांवों के नाम बताए। शिवराज संतुष्ट नहीं हुए।
अफसरों को चेतावनी भरे लहजे में कहा कि आपको पूरी सूची डालना पड़ेगी कि कितने नेटशेड बने हैं, सब्जी हो रही है या नहीं। यह पहली बैठक है, लेकिन अगली बैठक में पूरी जानकारी के साथ आएं। शिवराज ने प्रधानमंत्री आवास, मनरेगा, एनआरएलएम, प्रधानमंत्री ग्राम सडक़, पीएम किसान सम्मान निधि, आयुष्मान भारत सहित अन्य योजनाओं और विकास कार्यों की समीक्षा भी की।
कलेक्टर अरविंद दुबे ने जिले में स्व-सहायता समूहों की महिलाओं द्वारा संचालित व्यवसायों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। बैठक में स्वास्थ्य राज्यमंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल, नर्मदापुरम सांसद दर्शन सिंह चौधरी, जिला पंचायत अध्यक्ष यशवंत मीणा, विधायक डॉ. प्रभुराम चौधरी, सुरेन्द्र पटवा, देवेंद्र पटेल सहित अन्य जनप्रतिनिधि, अधिकारी मौजूद थे।
ये भी पढ़ें: ज्योतिरादित्य सिंधिया के बयान को प्रदेश महामंत्री ने किया खारिज तो, उमंग सिंघार ने कसा तंज

संबंधित विषय:

Hindi News / Raisen / अफसरों को शिवराज सिंह चौहान ने लगाई फटकार, बोले- ‘ये नहीं चलेगा काजू-किशमिश खिलाओ और भेज दो’

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.