20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बंजर जमीन पर तैयार की पोषण वाटिका

मिल रही है ताजी और पौष्टिक हरी सब्जियां, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका के प्रयास।

less than 1 minute read
Google source verification
बंजर जमीन पर तैयार की पोषण वाटिका

बंजर जमीन पर तैयार की पोषण वाटिका

रायसेन. जिले के आंगनबाड़ी केंद्रों में खाली जगह पर पोषण वाटिका तैयार की गई हैं, जिससे बच्चों तथा गर्भवती माताओं को ताजी और पौष्टिक हरी सब्जियां मिल रही है। इन पोषण वाटिकाओं में जैविक रूप से सब्जियां उगाई जा रही है। जिले के समनापुर सेक्टर के अंतर्गत आंगनबाड़ी केन्द्र धनगंवा में कार्यकर्ता और सहायिका ने मिलकर पोषण वाटिका तैयार की है। आंगनबाड़ी केन्द्र पथरीले और मुरमवाली जगह पर होने से पोषण वाटिका बनाना बहुत मुश्किल था, लेकिन कार्यकर्ता और सहायिका ने कड़ी मेहनत, लगन से बंजर जैसी जमीन पर पोषण वाटिका तैयार कर दी।
इसके लिए दोनों खेत से मिट्टी लेकर आई तथा उसमें देशी खाद मिलाकर बंजर जमीन को उपजाऊ बनाया। पानी की व्यवस्था नहीं होने पर सहायिका द्वारा कुछ दूरी पर स्थित हैण्डपम्प से पानी लाकर पोषण वाटिका में पौधों को पानी दिया गया। पोषण वाटिका में सहजन, आंवला, नीबू, अमरुद, करोंदा का रोपण किया गया है। इसके साथ ही किचिन गार्डन में पोषणयुक्त सब्जियां तोरई, लौकी, कद्दू, टमाटर, पालक, मैथी, बथुआ आदि का भी रोपण किया गया है।
महिला बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी दीपक संकत ने बताया कि जिले के आंगनबाड़ी केन्द्रों में पोषण वाटिका तैयार की गई हैं, जिससे आंगनबाड़ी में आने वाले बच्चों और गर्भवती महिलाओं को हरी और ताजी सब्जियां मिल सके। इसके साथ ही महिलाओं को उनके घर या आसपास खाली जमीन पर भी पोषण वाटिका तैयार करने के लिए प्रेरित किया जा रहा है, ताकि घर में ही ताजी और पौष्टिक हरी सब्जियां मिल सके। उन्होंने कहा कि पोषण वाटिका से हर मौसम में ताजी साग-सब्जी उपलब्ध होती हैं। बच्चों एवं गर्भवती महिलाओं के लिए ताजे फल मिलते हैं।
पोषण वाटिका तैयार करने से वातावरण भी हरा-भरा रहता है और वायु का शुद्धिकरण होता है।