मां की परीक्षा
जानकारी के मुताबिक रायसेन जिले के सिरसोदा गांव की रहने वाली हेमलता अहिरवार बीए फर्स्ट ईयर की छात्रा है। 6 दिन पहले ही हेमलता ने एक बच्चे को जन्म दिया है । मंगलवार को उसकी पूरक परीक्षा थी और वो हर हाल में परीक्षा देना चाहती थी। इसलिए हेमलता पति व सास के साथ 6 दिन के अपने मासूम बच्चे को साथ लेकर गर्ल्स कॉलेज में बने परीक्षा सेंटर पर पहुंच गई। जब तक हेमलता ने एग्जाम दिया तब तक पति व सास ने बाहर बच्चे को संभाले रखा।
मोहब्बत के हफ्ते में गर्लफ्रेंड का गला घोंटा, जेवरात लेकर हुआ फरार
फर्स्ट ईयर की छात्रा है हेमलता
परीक्षा प्रभारी डॉ ऊषा सोलंकी ने बताया कि हेमलता शासकीय कन्या कॉलेज से बीए फर्स्ट ईयर की छात्रा है। जिसे सप्लीमेंट्री आई थी और उसकी 6 दिन पहले ही डिलीवरी भी हुई है। इस कठिन वक्त में वो अपने बच्चे को साथ लेकर पति व सास के साथ परीक्षा देने के लिए आई थी। परीक्षा प्रभारी ने हेमलता की जमकर प्रशंसा भी की है।
देखें वीडियो- कलेक्टर से लिपटकर रो पड़ा किसान