scriptONLINE FRAUD : ब्लूटूथ की जगह बॉक्स में निकली 15-20 रुपए की बोतल | online fraud Glass bottle found on ordering fraud bluetooth | Patrika News
रायसेन

ONLINE FRAUD : ब्लूटूथ की जगह बॉक्स में निकली 15-20 रुपए की बोतल

एक हफ्ते में जिले में ऑनलाइन धोखाधड़ी का मामला…इससे पहले मोबाइल की जगह मिला था पत्थर…

रायसेनJul 01, 2021 / 08:43 pm

Shailendra Sharma

online_fraud.jpg

,,

रायसेन. रायसेन जिले में ऑनलाइन शॉपिंग करने वाले एक और शख्स ऑनलाइन ठगी के शिकार हुए हैं। इस बार ऑनलाइन ठगी के शिकार होने वाले शख्स जिला शिक्षा अधिकारी आनंद शर्मा हैं। जिन्होंने अमेजन ऑनलाइन कंपनी से ब्लूटूथ मंगाए थे लेकिन जब डिलेवरी हुई और उन्होंने बॉक्स को खोलकर देखा तो बॉक्स में ब्लूटूथ की जगह एक कांच की बोतल थी। बता दें कि एक हफ्ते के अंदर ये दूसरा मामला है जब रायसेन जिले में ऑनलाइन शॉपिंग के नाम पर धोखाधड़ी हुई है इससे पहले एक युवक को मोबाइल की जगह पत्थर मिला था।

 

ये भी पढ़ें- हनीट्रैप गैंग के सरगना सब इंस्पेक्टर की भी छिनी वर्दी, जानिए पूरा मामला

 

ब्लूटूथ के बदले मिली कांच की बोतल
जिला शिक्षा अधिकारी आनंद शर्मा के एक साथी कर्मचारी ने ऑनलाइन ब्लूटूथ मंगाए थे जो कि आनंद शर्मा को बेहद पसंद आए और उन्होंने भी अमेजन कंपनी से 1166 रुपए के वही ब्लूटूथ बुक किए थे। लेकिन अब जब डिलेवरी हुई तो बॉक्स खोलते ही वो हैरान रह गए। क्योंकि बॉक्स में ब्लू टूथ की जगह एक कांच की बोतल थी। आनंद शर्मा ने अमेजन कंपनी के खिलाफ शिकायत की बात कहते हुए बताया है कि उन्हें 1166 रुपए के ब्लूटूथ की जगह महज 15-20 रुपए की कांच की बोतल भेजी गई है।

 

ये भी पढ़ें- ‘साहब’ के रिटायरमेंट पर पुलिसकर्मियों ने ही ‘हवा’ में उड़ाया शासन का आदेश, देखें वीडियो

raisen_mobile_1_6916567-m.jpg

युवक को मिला था मोबाइल की जगह पत्थर
बता दें कि रायसेन जिले में ये बीते एक हफ्ते में ऑनलाइन शॉपिंग करने वाले लोगों के साथ धोखाधड़ी का दूसरा मामला है। इससे पहले जिले के ही अंबाड़ी गांव के रहने वाले रोहित शाक्य नाम के युवक ने 10 हजार रुपए की कीमत का मोबाइल 14 जून को ऑनलाइन शॉपिंग साइड से बुक किया था। मोबाइल का पेमेंट भी युवक ने बुकिंग के वक्त ही क्रेडिट कार्ड से कर दिया था। मोबाइल की डिलेवरी डेट कंपनी की तरफ से 22 जून बताई गई थी। रोहित के मुताबिक कंपनी ने डिलीवरी सही समय पर की लेकिन शादी में व्यस्त होने के कारण उसके बड़े भाई ने मोबाइल की डिलेवरी ली। रोहित जब तीन दिन बाद शादी से अपने घर लौटे तो उन्होंने बॉक्स खोलकर देखा। बॉक्स खोलते ही उनके होश उड़ गए क्योंकि बॉक्स में मोबाइल की जगह पत्थर था। रोहित ने बताया कि बॉक्स में चार्जर था लेकिन मोबाइल की जगह पत्थर रखा हुआ था।

देखें वीडियो- चुनावी रंजिश में परिवार के सामने पूर्व सरपंच के सिर में मारी गोली

https://youtu.be/nfr7alnPoU0

Hindi News / Raisen / ONLINE FRAUD : ब्लूटूथ की जगह बॉक्स में निकली 15-20 रुपए की बोतल

ट्रेंडिंग वीडियो