scriptMP Tourism : रातापानी सेंचुरी में जंगल सफारी शुरु, इस बार टूरिस्ट के लिए ये है खास | MP Tourism Jungle Safari start in Ratapani Century | Patrika News
रायसेन

MP Tourism : रातापानी सेंचुरी में जंगल सफारी शुरु, इस बार टूरिस्ट के लिए ये है खास

रातापानी वाइल्ड लाइफ सेंचुरी में आज से जंगल सफारी की शुरुआत हो गई है।

रायसेनDec 06, 2022 / 05:16 pm

Faiz

News

MP Tourism : रातापानी सेंचुरी में जंगल सफारी शुरु, इस बार टूरिस्ट के लिए ये है खास

रायसेन. मध्य प्रदश के रायसेन जिले के अंतर्गत आने वाली रातापानी वाइल्ड लाइफ सेंचुरी में आज से जंगल सफारी की शुरुआत हो गई है। सफारी में मौजूद 8 वाहनों की मदद से जंगल सफारी का आनंन लेने आने वाले सैलानियों को वन दर्शन कराया जाएगा। आज से रातापानी वाइल्ड लाइफ सेंचुरी के दो ट्रैक पर्यटकों के लिए खोले गए हैं। वहीं, चार घंटे की सफारी के लिए पर्यटकों के लिए तीन हजार रुपए का शुल्क निर्धारित किया गया है। जंगल सफारी शुरु होने पर इलाके के आदिवासियों को रोजगार और वन विभाग को भी आर्थिक लाभ होगा।


दक्षिण अफ्रिका की तर्ज पर जंगल सफारी

वन विभाग का कहना है कि, खास बात ये है कि, इस बार से दक्षिण अफ्रिका की तर्ज पर रातापानी वाइल्ड लाइफ सेंचुरी में जंगल सफारी कराई जाएगी। यहां बैटरी से चलने वाले वाहनों का इस्तेमाल किया जाएगा, जो समय समय पर जंगल सफाई कार्य करेंगे। पर्यटक यहां भीमबेटका की शैली चित्र के साथ देलावाड़ी के जंगल में स्थित रानी कमलापति का महल भी यहां आने वाले सेलानी देख सकेंगे।

 

यह भी पढ़ें- बिना हाथों वाली बच्ची ने लिया जन्म, पिता बोले- हम बनेंगे बेटी के पंख


ऑनलाईन बुकिंग भी होगी

News

वन विभाग के अनुसार, जंगल सफारी के लिए ऑनलाइन बुकिंग की सुविधा शुरु कर दी गई है। इसके अतिरिक्त पर्यटक बरखेड़ा और देलावाड़ी के तीन गेटों पर भी बुकिंग कर सकेंगे। इसके लिए पर्यटकों को 750 रुपये फीस और 480 रुपये गाइड फीस के साथ कुल 3500 रुपए शुल्क चुकाना होगा। जंगल सफारी के लिए प्रबंधन ने लोकल युवाओं को ही गाइड बनाया है। करीब 24 युवाओं को गाइड की नौकरी पर रखा गया है, ताकि उनके रोजगार की व्यवस्था हो सके।

 

यह भी पढ़ें- बच्चों ने शिवराज को बताया प्रधानमंत्री, जवाब सुन ठहाके लगाने लगे सीएम, अफसर बोले- बाद में बनेंगे, वीडियो वायरल


दोपहर ढाई बजे तक बुकिंग

औबेदुल्लागंज के वन मंडल अधिकारी विजय कुमार का कहना है कि, 8 वाहनों के जरिए जंगल सफारी कराई जाएगी। ये वाहन झिरी गेट और देलावाड़ी गेट से मिलेंगे। बुकिंग सुबह साढ़े आठ बजे से दोपहर ढाई बजे तक हो सकेगी। जंगल सफारी के लिए झिरी से करमई तक 40 किलोमीटर और देलावाड़ी गेट से 20 किलोमीटर का ट्रैक बनाया गया है। वहीं, बफर जोन में दो किलोमीटर के पैदल ट्रैक भी बनाया गया है।

 

अजब गजब : यहां बकरे दे रहे दूध, यकीन नहीं हो रहा तो खुद देखें वीडियो

https://youtu.be/BLa9lMbBswA

Hindi News / Raisen / MP Tourism : रातापानी सेंचुरी में जंगल सफारी शुरु, इस बार टूरिस्ट के लिए ये है खास

ट्रेंडिंग वीडियो