इन 21 जिलों पर बाढ़ का खतरा
मौसम विभाग के अनुसार, अगले 24 घंटों के दौरान पूर्वी और पश्चिमी मध्य प्रदेश के क्षेत्रों में श्योपुरकलां, पश्चिमी शिवपुरी, विदिशा, रायसेन, भोपाल, सीहोर, बुरहानपुर, बैतूल, दक्षिणी खंडवा, हरदा, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला, डिंडोरी, अनुपपुर, उत्तरी उमरिया, उत्तरी शहडोल, कटनी, दक्षिणी सीधी, सागर, उत्तरी नरसिंहपुर) हल्की से मध्यम बाढ़ की संभावना जताई है।
Rain Alert: मानसूनी बारिश का ‘प्रचंड प्रहार’, 33 जिलों में तेज बरसात की चेतवानी कटनी के ढीमरखेड़ा उमरियापान में अभी भी बाढ़ के हालात बने हुए हैं। यहां पर जलस्तर कम होने का नाम नहीं ले रहा है। बेल कुंड नदी के उफान पर होने से 20 से ज्यादा गांव टापू बने हुए हैं। कई लोगों के घरों में पानी घुसा है तो कई लोगों की पूरी गृहस्थी ही धराशाई हो गई है। लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाने के लिए पुलिस प्रशासन द्वारा रेस्क्यू चलाया जा रहा है।
रायसेन में 3.3 इंच बारिश हुई है। यहां के बेगमगंज इलाके के खामखेड़ा खिरेटी के बीच स्कूली बच्चों को छोड़कर वापस जा एक ऑटो पानी में बह गया। बड़ी मुश्किल से ऑटो चालक ने कूदकर अपनी जान बचाई। इधर, बारना नदी में बाढ़ आने से रायसेन और सुल्तानपुर का सड़क मार्ग संपर्क टूट गया है।
सीहोर जिले के इछावर में भारी बारिश के चलते सड़क बह गई है। जिससे चार पहिया वाहन नहीं निकाल पा रहे हैं।
मैहर जिले में भारी बारिश के चलते रपटा उफान पर आ गया। जिस वजह से रपटा पार करते समय एक युवक बह गया। अमदरा पुलिस और एसडीआरएफ की टीम उसकी तलाश में जुटी है।
मैहर जिले में भारी बारिश के चलते रपटा उफान पर आ गया। जिस वजह से रपटा पार करते समय एक युवक बह गया। अमदरा पुलिस और एसडीआरएफ की टीम उसकी तलाश में जुटी है।