रायसेन

MP Election 2023: चुनावी चौकसी में यहां हुई कार्रवाई, करोड़ों रुपए नकद जब्त

रायसेन जिले में 28 लोगों से जब्त हुए 87 लाख, 25 की रकम लौटाई, दो प्रकरण आयकर विभाग को सौंपे

रायसेनNov 16, 2023 / 09:08 am

Manish Gite

currency note in cinematic style

विधानसभा चुनाव की आचार संहिता लगने के बाद से बिना हिसाब-किताब के नगदी और जेवर की आवाजाही पर निगरानी रखने के लिए बनाए गए दलों ने बड़ी मात्रा में नगद राशि और जेवर जब्त किए। जिले की सीमा में 50 हजार रुपए नगद से अधिक ले जाते हुए 28 लोगों को पकड़ा गया था, जिनसे 87 लाख रुपए सहित सोना और चांदी जब्त किया गया। नियम अनुसार राशि से संबंधित दस्तावेज प्रस्तुत करने पर व्यक्ति को राशि वापस भी कर दी गई, लेकिन तीन मामलों में अभी तक संबंधित व्यक्ति को राशि नहीं मिल पाई है। इन तीन में से दो मामले आयकर विभाग को सौंपे गए हैं, जबकि एक मामले में व्यक्ति ने अभी तक अपने दस्तावेज नहीं सौंपे हैं।

उल्लेखनीय है कि चुनाव आयोग के निर्देशानुसार आचार संहिता लागू होने के तुरंत बाद से मतदान होने तक 50 हजार रुपए से अधिक की राशि तथा सोना चांदी लेकर चलने वाले व्यक्ति को उससे संबंधित दस्तावेज भी साथ रखना जरूरी है। ऐसे लोगों की जांच के लिए जगह-जगह चौकियां बनाकर वाहनों की तलाशी का अभियान शुरू किया गया था। इसी दौरान पकड़े गए 28 लोगों के पास राशि तथा सोना चांदी से संबंधित दस्तावेज उस समय उपलब्ध नहीं थे। हालांकि राशि जप्त होने के बाद 25 लोगों ने अपने दस्तावेज प्रस्तुत कर दिए और जिला कोषालय से अपनी राशि वापस ले ली। लेकिन दो लोगों से पकड़ी गई राशि 10 लाख या उससे अधिक होने के कारण उनके मामले आयकर विभाग को सौंप गए हैं। वहीं एक व्यक्ति से पकड़ी गई 2,90,000 रुपए की राशि अभी तक रिलीज नहीं हो पाई है, क्योंकि संबंधित व्यक्ति उक्त राशि के दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर पाया है।

 

सबसे ज्यादा जब्ती सांची विधानसभा में

एसएसटी और एफएसटी के 41 दल जिले में वाहनों की जांच कर रहे हैं। इन दलों ने उदयपुरा तथा भोजपुर विधानसभा क्षेत्र में सबसे ज्यादा 8-8 कार्रवाईयां कीं। उदयपुरा क्षेत्र में 20 लाख 56 हजार 200 रुपए जब्त किए। हालांकि दस्तावेज प्रस्तुत करने के बाद इन सभी की राशि रिलीज हो गई है। भोजपुर क्षेत्र में 8 प्रकरणों में 17 लाख 43 हजार 300 रुपए जब्त किए। इन सभी प्रकरणों की राशि रिलीज भी हो गई है। सांची क्षेत्र में सात लोगों से 29 लाख 33 हजार 720 रुपए जब्त किए। जिसमें से एक प्रकरण को छोड़कर बाकी सभी की राशि वापस की जा चुकी है। सिलवानी क्षेत्र में 19 लाख 74 हजार 300 रुपए जब्त किए। 5 की राशि रिलीज कर दी गई है। एक की राशि दस्तावेजों के अभाव में अटकी हुई है।

 

10 लाख से ज्यादा के मामले इनकम टैक्स के दायरे में

आचार संहिता लागू होते ही 11 अक्टूबर को सांची चेक पॉइंट पर गंजबासौदा निवासी आकाश जैन तथा गगन जैन की कार से एसएसटी दल ने 21 लाख 32 हजार 800 नगद सहित 71 ग्राम सोना तथा लगभग 15 किलो चांदी जब्त की थी, जो जिले की सबसे बड़ी कार्रवाई थी। यह मामला आयकर विभाग को सौंपा गया है। इसी तरह 18 अक्टूबर को राजगढ़ निवासी पूर सिंह एवं अनिल धाकड़ की कार से उदयपुरा चेक पोस्ट पर 10 लाख रुपए जब्त किए गए थे। यह मामला भी आयकर विभाग को सौंपा गया है। जबकि 6 नवंबर को सागर निवासी सतीश जैन से सिलवानी चेक पोस्ट पर 2,90,000 रुपए जब्त किए गए थे, लेकिन वे अभी तक अपने दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर पाए, इसलिए उनकी राशि अभी रिलीज नहीं हो पाई है।

 

अशोकनगर में भी बड़ी कार्रवाई, दो ट्रक कंबल जब्त

अशोकनगर जिला शराब: 9.61 लाख गांजा : 10.86 लाख नकद : 79.73 लाख रुपए
आर्टीफिशियल ज्वैलरी : पांच लाख रुपए
कंबल : दो ट्रक, कीमत 35.39 लाख रुपए
दो कार, 13 बाइक व एक ऑटो जब्त: कीमत 17.10 लाख रुपए

राजगढ़ जिला – 7.5 लाख रुपए
ब्यावरा में बरामद – 02 लाख रुपए
संडावता में जब्त – 80 लाख की शराब बरामद
गुना जिला – 3.50 लाख रुपए


सीहोर जिला

कुल राशि : 62,76,510
शराब : 29813.11 लीटर
मादक पदार्थ : 101 किलो
कीमत 2,29,000


विदिशा जिला

नकद राशि=65,15,900 रुपए
सोना, चांदी=20,42,855 रुपए
शराब=40,95,352 रुपए कुछ प्रकरणों में राशि वापस भी हुई है।

Hindi News / Raisen / MP Election 2023: चुनावी चौकसी में यहां हुई कार्रवाई, करोड़ों रुपए नकद जब्त

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.