रायसेन

हैरान कर देने वाला वीडियो, ऑन ड्यूटी सब इंस्पेक्टर का बाइक चलाते वक्त हार्ट फेल

Live Heart Attack Video: सब इंस्पेक्टर की हार्ट अटैक से मौत की घटना सीसीटीवी में हुई कैद, 1 महीने बाद होने वाले थे रिटायर्ड…।

रायसेनNov 14, 2024 / 06:43 pm

Shailendra Sharma

Live Heart Attack Video: मौत का कोई भरोसा नहीं, कब कहां किसकी मौत हो जाए कहा नहीं जा सकता..ऐसा ही हैरान कर देने वाला एक मामला मध्यप्रदेश के रायसेन जिले के बरेली से सामने आया है। जहां ऑन ड्यूटी एक सब इंस्पेक्टर की हार्ट अटैक से मौत हो गई। सब इंस्पेक्टर बाइक से कहीं जा रहे थे और तभी उन्हें हार्ट अटैक आया और उनकी सांसें थम गईं। सब इंस्पेक्टर की हार्ट अटैक से मौत होने की घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है जो हैरान कर देने वाली है।
देखें वीडियो-

पेट्रोल भराकर 50 कदम दूर भी नहीं जा पाए

हैरान कर देने वाला वीडियो बरेली के एक पेट्रोल पंप का है जहां सब इंस्पेक्टर सुभाष सिंह अपनी बाइक में पेट्रोल भरवाने के लिए गए थे। वो पेट्रोल पंप से बाइक भरवाकर वापस लौट रहे थे लेकिन 50 कदम की दूरी भी वो तय नहीं कर पाए और मौत उन तक पहुंच गई। जो सीसीटीवी फुटेज सामने आया है उसमें दिख रहा है कि सब इंस्पेक्टर बाइक से जा रहे हैं और तभी उनके सीने में दर्द उठता है और वो बाइक सहित गिर जाते हैं। पेट्रोल पंप के कर्मचारी तुरंत एसआई सुभाष सिंह को पास के अस्पताल भी ले गए लेकिन तब तक देर हो चुकी थी।

यह भी पढ़ें

वायरलेस पर कोई मैसेज नहीं…बुलेट लेकर धड़धड़ाते ढाबे पर पहुंचे एसपी, लोग छलकाते मिले जाम, देखें वीडियो



1 महीने बाद था रिटायरमेंट

बरेली थाने में पदस्थ सब इंस्पेक्टर सुभाष सिंह की मौत से हर कोई हैरान है। पता चला है कि तीन महीने बाद सुभाष सिंह रिटायर होने वाले थे। वो मूल रूप से उत्तर प्रदेश के रहने वाले थे और 28 साल पहले जिला रायसेन में ही उनकी पुलिस में नौकरी लगी थी। नौकरी का अधिकतर कार्यकाल रायसेन में ही गुजरा है। इतने लंबे समय से रायसेन में रहने के कारण उन्होंने नगर के किनगी रोड पर अपना खुद का घर भी बना लिया था। महज 1 महीने बाद दिसंबर में सुभाष सिंह रिटायर भी होने वाले थे।

यह भी पढ़ें

एमपी में बड़े सरकारी अधिकारी की ओछी हरकत, सीढ़ियों पर महिलाकर्मी के साथ ‘गंदी बात’


Hindi News / Raisen / हैरान कर देने वाला वीडियो, ऑन ड्यूटी सब इंस्पेक्टर का बाइक चलाते वक्त हार्ट फेल

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.