यात्रियों को जानकारी के लिए बता दें कि रेलवे ने 30 नवंबर और 1 दिसंबर को सांची स्टेशन पर ट्रेन 12615/12616 पुरट्चि तलैवर डॉ. एमजी रामचंद्रन (चेन्नई) सेंट्रल-नई दिल्ली-पुरट्चि तलैवर डॉ. एमजी रामचंद्रन (चेन्नई) सेंट्रल जीटी एक्सप्रेस एवं 18237/18238 कोरबा-अमृतसर-बिलासपुर छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस का 2 मिनट का अस्थाई हाल्ट दिया है।
इस तरह होगा हॉल्ट
-ट्रेन 12615 पुरट्चि तलैवर डॉ. एमजी रामचंद्रन (चेन्नई) सेंट्रल-नई दिल्ली जीटी एक्सप्रेस सांची स्टेशन पर आवागम/प्रस्थान समय रात 19.10/19.12 बजे। -इसी प्रकार ट्रेन 12616 नई दिल्ली-पुरट्चि तलैवर डॉ. एमजी रामचंद्रन (चेन्नई) सेंट्रल जीटी एक्सप्रेस सांची स्टेशन पर आवागम/प्रस्थान समय मध्यरात्रि 02.46/02.48 बजे रहेगा। -गाड़ी संख्या 18237 कोरबा-अमृतसर छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस सांची स्टेशन पर 06.42 पहुंचकर, 06.44 बजे गन्तव्य के लिए प्रस्थान करेगी। -इसी प्रकार गाड़ी संख्या 18238 अमृतसर-बिलासपुर छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस सांची स्टेशन पर 17.22 पहुुंचकर, 17.24 बजे गन्तव्य के लिए प्रस्थान करेगी।