रायसेन

प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना : राज्यपाल बोले- ‘लोगों को याद रखना चाहिये कि, सरकार विपत्ति में फ्री अनाज देती है’

मध्य प्रदेश के राज्यपाल मंगू भाई छगन भाई पटेल रायसेन के गांव पहुंचे। जनता को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि, जनता को सरकार की मदद भूलनी नहीं चाहिए। सरकार विपत्ति के वक्त उन्हें अनाज देती है।

रायसेनAug 07, 2021 / 04:10 pm

Faiz

प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना : राज्यपाल बोले- ‘लोगों को याद रखना चाहिये कि, सरकार विपत्ति में फ्री अनाज देती है’

रायसेन/ मध्य प्रदेश के राज्यपाल मंगू भाई पटेल ने शनिवार को रायसेन में आयोजित राशन वितरण कार्यक्रम में शामिल हुए, यहां लोगों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि, शासकीय उचित मूल्य की दुकानें राशन देने में गड़बड़ी न करें। आमजन को भी ये बात याद रखनी चाहिए कि, विपत्ति में सरकार फ्री में राशन दे रही है। बता दें कि, ये राशन वितरण कार्यक्रम प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत आयोजित किया गया है। उन्होंने कार्यक्रम की शुररुआत दीप प्रज्ज्वलित करते हुए किया। कार्यक्रम को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी वर्चुअल संबोधित भी किया।

 

पढ़ें ये खास खबर- बढ़ती बिजली दरों का विरोध : कांग्रेस विधायक बोले- ‘हमारी सरकार बनेगी, तो अधिकारियों से चुन-चुनकर बदला लेंगे’


राज्यपाल ने गांव में किया पोधारोपण

बता दें कि, रायसेन जिले के इमलिया गोंडी गांव में आयोजित कर्यक्रम में राज्यपाल मंगू भाई छगन भाई पटेल ने गरीबों को राशन, बच्चों को स्कूल बेग और बुजुर्गों को गमछा ओढ़ाकर सम्मानित किया। राज्यपाल द्वारा गांव में पौधारोपण भी किया। गौरतलब है कि रायसेन जिले में 543 शासकीय उचित मूल्य की दुकानों पर 54 हजार लोगों को प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्य योजना के तहत निःशुल्क राशन वितरित किया गया। राशन वितरण के बाद आयोजन में शामिल लोगों ने पीएम मोदी का वर्चुअसल भाषण सुना।

 

पढ़ें ये खास खबर- ग्वालियर-चंबल में बाढ़ का असर : कई ट्रेने की गईं निरस्त, कुछ ट्रेनों का रूट डायवर्ट


ग्रामीणों से की मुलाकात

कार्यक्रम खत्म होने के बाद राज्यपाल मंगूभाई पटेल ने गांव में ही भोजन किया और ग्रामीणों से मुलाकात करने गांव में निकले। इसके बाद राज्यपाल भोपाल के लिये रवाना हो गए। वहीं, कार्यक्रम में भोपाल कमिश्नर कविंद्र कियावत, होशंगाबाद डीआईजी जगत सिंह राजपूत, पूर्व मंत्री विधायक सुरेंद्र पटवा, रायसेन कलेक्टर उमाशंकर भार्गव, एसपी मोनिका शुक्ला समेत आम जन मौजूद थे।

 

बाढ़ प्रभावित इलाके के दौरे पर कमलनाथ – देखें Video

Hindi News / Raisen / प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना : राज्यपाल बोले- ‘लोगों को याद रखना चाहिये कि, सरकार विपत्ति में फ्री अनाज देती है’

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.