आपको बता दें कि नध्य प्रदेश के ऐतिहासिक किलों में से एक रायसेन किले की पहाड़ी पर स्थित सोमेश्वर धाम महादेव मंदिर में गुरुवार को बाघ का मूवमेंट देखा गया। इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया है। बाघ सोमेश्वर धाम परिसर में एक गाय का शिकार करने की नियत से घुसा था। हालांकि, शिकार करने से पहले ही वो किसी आवाज होने के कारण शिकार किए बिना मौके से उल्टे पाव लौट गया। बताया जा रहा है कि बाघ की मूवमेंट की सूचना पाकर वन विभाग की रेस्क्यू टीम पहले से ही बाघ को तलाश रही थी। बाघ गाय का शिकार करता, इससे पहले ही वन अमले की टीम मौके पर पहुंची थी, जिसकी मौजूदगी के कारण ही बाघ वहां से भाग निकला था। वन टीम की मानें तो बाघ सोमेश्वर धाम के पीछे से उतरकर भाग निकला।
यह भी पढ़ें- पुलिस के पहुंचने से पहले ही आर्मी की फायरिंग, 14 लोग पकड़ाए
सामने आया बाघ का वीडियो
आपको बता दें गुरुवार सुबह सर्चिंग के द्वारा वन विभाग की टीम और बाघ का भी आमना सामना हो गया था। इसके बाद दोनों ने ही अपना रास्ता चेंज कर लिया था दिनभर वन विभाग की टीम द्वारा किले की पहाड़ी पर बाघ की सर्चिंग की गई। साथ ही बाघ को पकड़ने के लिए वन विभाग की ओर से जगह-जगह पिंजरे भी लगाए जा रहे हैं। बुधवार को किले की पहाड़ी पर इसी बाघ द्वारा एक गाय का शिकार भी किया गया था।