क्षेत्र में दो दिन से हो रही लगातार बारिश से चारों ओर पानी ही पानी नजर आ रहा है। नदी.नाले उफान पर हैं। नदी किनारे बनी कालोनियों में पानी भर गया है। इलाके की कलियासोत केरवा और बेतवा नदी ने रौद्ररूप धारण कर लिया है. बारिश के साथ ही कई बांधों के गेट खोले जाने से स्थिति और खराब हो चुकी है। 19 गांवों का औबेदुल्लागंज-मंडीदीप से संपर्क टूट गया है। इसके साथ ही नयापुरा मेवाती के आगे नेशनल हाइवे पर पानी आ गया है। भोजपुर का भी औबेदुल्लागंज से सम्पर्क टूट गया है। गौतमपुर कालोनी के रपटे के ऊपर से पानी बहने से सलकनपुर मार्ग भी बंद हो गया है। मूंडला में बेतवा पुल पर पानी भरा होने से दाहोद के चारों ओर से संपर्क टूट गया है।
इधर दाहोद बांध में दरार आने से नई समस्या पैदा हो गई है. बताया जा रहा है कि दाहोद बांध की पिचिंग में लंबी दरार आई है. सूत्रों के अनुसार पिचिंग में करीब बीस फीट की दरार आ गई है जोकि बेहद खतरनाक साबित हो सकती है. बांध में दरार आने की सूचना से प्रशासनिक अधिकारियों के हाथ-पैर फूल गए हैं. इस संबंध में रायसेन के कलेक्टर अरविंद कुमार दुबे ने बताया कि अधिक वर्षा के कारण इलाके में बाढ़ के हालात बने हुए हैं पर हमारी मुस्तैद निगाह है. दाहोद जलाशय की पिचिंग पर दरार आई है जिसे भरने का काम भी शुरू हो गया। कलेक्टर का कहना है कि स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है।
.
.