रायसेन

गोपाष्टमी पर पूजीं गायें, गोशाला पहुंचे श्रद्धालु

भगवान भगवान श्रीकृष्ण ने की थी गौ चारण लीला प्रारंभ।

रायसेनNov 20, 2023 / 08:29 pm

praveen shrivastava

गोपाष्टमी पर पूजीं गायें, गोशाला पहुंचे श्रद्धालु

बरेली. सोमवार को गोपाष्टमी के अवसर पर मांगरोल आश्रम में ब्रह्मचारी महाराज और वपोली आश्रम में लाल बाबा महाराज ने आश्रम की गौशाला में गायों की विशेष पूजा अर्चना की। इसके साथ सभी गौशालाओं में गायों को विशेष रूप से सजाकर पूजा अर्चना की।
लाल बाबा ने बताया कि पौराणिक कथा के अनुसार कार्तिक मास में शुक्ल पक्ष की अष्टमी पर भगवान श्रीकृष्ण ने गौ चारण लीला आरंभ की थी। 6 बर्ष की आयु होने पर भगवान श्री कृष्ण ने नंदबाबा अब हम बड़े हो गए हैं । अब हम बछड़े चराने नहीं गाय चराएंगे। बाबा बोले- ठीक है लाल तुम पंडित जी को बुला लाओ- वह गौ चारण का मुहूर्त देख कर बता देंगे। पंडित जी ने नंदबाबा को कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की अष्टमी का मुहूर्त बताया। नंदबाबा ने पंडित जी के बताए मुहूर्त अष्टमी पर भगवान को गौ चारण की स्वीकृति दे दी।इस कारण यह तिथि गोपाष्टमी कहलाई। शुभ तिथि थी कार्तिक मास में शुक्ल पक्ष अष्टमी तिथि पर भगवान के गौ चारण आरंभ करने के कारण यह तिथि गोपाष्टमी कहलाई।
टीम पहल ने गौसेवकों को दी गौ उत्तोलक मशीन
टीम पहल ने अपने छठवें स्थापना दिवस के मौके पर गौ सेवा के क्षेत्र में सेवारत खरगोन की संस्था टीम सहयोग को गौ उत्तोलक मशीन सौंपी। जो असक्त गायों को उठाने के काम आएगी। इस मशीन के सहारे बीमार, बूढ़ी, घायल गाय को इलाज के दौरान खड़ी करने में उपयोग किया जाता है। टीम पहल ने टीम सहयोग को हर संभव सहयोग के साथ ही गौ सेवा के क्षेत्र में उत्तरोत्तर सेवा करने के लिए प्रोत्साहित किया।
पूजन कर लिया आशीर्वाद
रायसेन. गोपाष्टमी के शुभ अवसर पर गो भक्तों ने गौशाला पहुंचकर गायों की पूजा अर्चना की एवं प्रसाद खिलाकर गायों का आशीर्वाद लिया। विधायक प्रतिनिधि जमुना सेन ने श्रीकृष्ण गोशाला जाकर गायों की पूजन कर आरती उतारी। इस मौके पर मनोज शाक्य, महेश लोधी, अशोक सोनी शंकर लाल आदि ने गायों की पूजा की।

Hindi News / Raisen / गोपाष्टमी पर पूजीं गायें, गोशाला पहुंचे श्रद्धालु

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.