जानकारी के अनुसार, रायसेन जिले के दहलवाड़ा गांव के श्रद्धालु ट्रैक्टर ट्राली में बैठकर करीला मां जानकी मंदिर दर्शन के लिए जा रहे थे, तभी विदिशा के पास सांची रोड पर एक बस ने पीछे से टक्कर मार दी, जिससे ट्रैक्टर अनियंत्रित हो गया। हादसे में मीरा बाई पति गोरे लाल निवासी देहलाबाड़ा की सांची सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मौत हो गई और कालूराम पिता तुलसीराम धानक ने विदिशा के मेडिकल कालेज में दम तोड़ दिया।
दो दर्जन से ज्यादा घायल, इलाज के लिए विदिशा रेफर
घटना सांची में संबोधी होटल के पास रात 3 बजे होना बताई जा रही है। कई घायलों की हालत ज्यादा गंभीर होने पर विदिशा मेडिकल कॉलेज में रेफर किया गया है। जहां उनका इलाज चल रहा है। हादसे की जानकारी लगते ही अपर कलेक्टर वृंदावन सिंह मेडिकल कॉलेज पहुंचे और घायलों की जानकारी ली। बताया जा रहा है कि एक-दो घायलों को भोपाल रेफर किया गया है। फिलहाल पुलिस हादसे की जांच कर रही है।