कार-बस की आमने-सामने हुई टक्कर दो की हालत गंभीर
रायसेन. जिले के सुल्तानगंज कस्बा में सिलवानी स्टेट हाईवे 15 रेस्ट हाउस के समीप शनिवार सुबह करीब 11 बजे यात्री बस और एक कार की आमने.सामने जोरदार टक्कर हो गई। इस हादसे में कार सवार दो लोग गंभीर रुप से घायल हो गए, जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद सागर रैफर किया गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। जबकि बस यात्रियों को दूसरे वाहनों से गंतव्य के लिए रवाना किया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सिलवानी की ओर से आ रही तेज रफ्तार चौरसिया बस ने मडिय़ा गुसांई की तरफ से आती कार में टक्कर मार दी। हादसा इतना भीषण था कि कार का ड्राइवर साइड का हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया और बस भी काफी क्षतिग्रस्त हुई। कार में बैठे धनराज पिता बाबूलाल यादव उम्र 38 वर्ष निवासी मडिय़ा गुंसाईं, दीपक राजपूत पिता उत्तम सिंह राजपूत उम्र करीब 45 वर्ष निवासी सुल्तानगंज को हाथ, पैर, मुंह में गंभीर चोटें आई हैं। जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद सागर इलाज के लिए रैफर किया गया है। पुलिस ने बस चालक पर मामला दर्जकर दोनों क्षतिग्रस्त वाहनों को अपने कब्जे में ले लिया।
अज्ञात वाहन ने बाइक चालक को मारी टक्कर
घटना में बाइक बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई।
दीवानगंज. भोपाल-विदिशा हाईवे स्थित बरजोर पुर जोड़ पर शनिवार शाम करीब साढ़े पांच बजे अज्ञात वाहन ने सामने से आ रही मोटर साइकिल को मारी टक्कर मार दी। जिससे एक व्यक्ति घायल हो गया। बाइक चालक विदिशा से भोपाल जा रहा था। इस घटना में बाइक चालक को चों आई। जानकारी मिलते ही चौकी प्रभारी सत्येंद्र दुबे मौके पर पहुंचे। उन्होंने तुरंत घायल को उसी समय भोपाल की तरफ जा रही एंबुलेंस में हॉस्पिटल भेज दिया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार घायल व्यक्ति प्रतिदिन आसपास के गांवों में जाकर बर्तन बेचता था।