अपनी स्कूटी से अकेले जाते समय चाइनीज मांझा उनके गले में उलझ गया और गला बुरी तरह कट गया। लोगों ने किसी तरह उनके गले से मांझा निकाला। गले से खून बहने लगा तो तत्काल स्थानीय अस्पताल पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद आरती को भोपाल रेफर किया गया। आरती के भाई राकेश ने बताया कि वे आईसीयू में हैं। उन्हें गले में करीब 20 टांके आए हैं। अब उनकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।
घटना के बाद खुली नींद
घटना की जानकारी मिलने के बाद प्रशासन की नींद खुली। एसडीएम चंद्रशेखर श्रीवास्तव के आदेश पर नायब तहसीदार नीलेश सरवटे व पुलिस की टीम ने मुय बाजार व अर्जुननगर की कई दुकानों पर चाइनीज मांझे की पड़ताल की। लेकिन चौराहे पर केवल एक दुकान पर ही चाइनीज मांझा के दो रोल मिले, जिसे जप्त कर लिया गया। नायब तहसीलदार नीलेश सरवटे ने कहा है कि आगे भी अचानक में दुकानों का निरीक्षण करेंगे। जबकि नगर की पचासों दुकानों पर चाइनीज मांझा बिक रहा है। लेकिन कार्रवाई की भनक लगते ही दुकानदारों ने मांझा गायब कर दिया।
ये भी पढ़ें: साल 2025 में बंद हो जाएंगे 3 तरह के बैंक अकाउंट