रायसेन

हर साल 5 लाख का फायदा, फिर भी 90% लोग नहीं ले रहे इस योजना का लाभ

Ayushman Card : अक्टूबर में जो रिजल्ट सामने आया उसने सभी को हैरान कर दिया। महज 10 % लोगों ने ही योजना के अंतर्गत कार्ड बनवाया है। बाकि के 90% अभी भी 5 लाख तक फायदा पहुंचाने वाले इस योजना से वंचित है।

रायसेनOct 06, 2024 / 10:52 am

Avantika Pandey

Ayushman Card : केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं में शुमार आयुष्मान भारत योजना का लाभ मध्यप्रदेश के लाखों गरीब परिवारों को मिल रहा है। लेकिन अभी भी यहां बहुत से ऐसे लोग है जिन्हे इस योजना का फायदा नहीं मिल रहा है। दरअसल रायसेन में सितंबर महीने के दौरान आयुष्मान पखवाड़ा चलाया गया था। जिसके तहत 2 लाख आयुष्मान कार्ड बनाने का लक्ष्य रखा गया। अक्टूबर में जो रिजल्ट सामने आया उसने सभी को हैरान कर दिया। महज 10 % लोगों ने ही योजना के अंतर्गत आयुष्मान कार्ड बनवाया है।
इसको लेकर जिले के कलेक्टर ने जिम्मेदार अधिकारीयों को जमकर फटकार लगाई है।

सिर्फ 10% ही बने आयुष्मान कार्ड

बता दें कि रायसेन में 15 दिन के अंदर 2 लाख आयुष्मान कार्ड बनवाने का लक्ष्य रखा गया था। लेकिन ये संख्या महज 20 हजार में ही आकर सिमट गई। जानकारी ये भी सामने आई है कि मंडीदीप नगर पालिका को 18 हजार कार्ड बनाने का लक्ष्य दिया गया थ, पर इनके द्वारा सिर्फ 400 कार्ड ही बनाया गया।

कलेक्टर ने ली क्लास

वही रायसेन कलेक्टर अरविंद कुमार दुबे को जब इन आकड़ों का पता चला तो उन्होंने लक्ष्य के प्रति सभी जिम्मेदार अधिकारीयों को आड़े हाथ लिया। कलेक्टर ने अधिकारिओं की क्लास ली जिसमे उन्होंने आयुष्मान कार्ड बनवाने में किसी भी तरह किसी लापरवाही न बरतने को लेकर हिदायत दी है। बता दें कि जिले में 8 लाख 96 हजार आयुष्मान कार्ड बनेंगे। अभी तक 7 लाख 15 हजार आयुष्मान कार्ड बन चुके है।

आयुष्मान भारत योजना

गरीब परिवारों तक स्वास्थ्य सुविधा पहुंचाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद मोदी द्वारा 23 सितम्बर 2018 में आयुष्मान भारत योजना की शुरुआत की गई। इस योजना के तहत जरूरतमंद लोगों को सालाना 5 लाख रूपए तक का बीमा दिया जाता है।

Hindi News / Raisen / हर साल 5 लाख का फायदा, फिर भी 90% लोग नहीं ले रहे इस योजना का लाभ

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.