रायसेन

दबंगों ने जेई की जमकर की धुनाई, कट्टा लेकर पहुंचे थे ऑफिस

– विधुत वितरण कम्पनी के ऑफिस पर हमला

रायसेनMar 11, 2023 / 06:11 pm

दीपेश तिवारी

रायसेन। एक ओर जहां अपराधियों पर नकेल कसने के लिए मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान अपराधियों की प्रॉपर्टी पर बुलडोजर चलवा रहे हैं, लेकिन वहीं दूसरी ओर अपराधी गुंडों पर इस बात का कोई फर्क पड़ता नजर नहीं आ रहा है। ऐसे में प्रदेश की प्रशासनिक लचर व्यवस्था पर सवाल उठने शुरु हो गए हैं।

दरअसल रायसेन जिले के बाड़ी में जेई मनोज जायसवाल (विधुत वितरण कम्पनी) पर उनके ऑफिस में विधुत ठेकेदार, दबंग चंद्रप्रकाश सेन और उसके साथियों ने जानलेवा हमला कर दिया है। यहां इन्होंने रॉड डंडे से जेई की पिटाई करने के साथ ही उन्हें गालियां भी दीं। जिस समय यह पूरी वारदात हुई उस समय ऑफिस में जेई के साथ एक बाबू बैठा था। वारदात को होता देख बाबू ने पुलिस को फोन से सूचना दी, वहीं पुलिस के आने की सूचना पर अपराधी अपने काम को अंजाम देकर वहां से भाग निकले।

शासकीय कार्य में बाधा सहित पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मारपीट का मामला दर्ज किया है। इस पूरी वारदात के संबंध में जेई मनोज जायसवाल का कहना है कि आरोपी कट्टा रखे हुए थे। ठेकेदार चंद्रप्रकाश सेन पोल गड़ाने व ट्रांसफारमर का काम करता है। वह बगैर विभाग की अनुमति के किसानों के खेतों में ट्रांसफारमर रखकर उनसे लाखों रुपए वसूल कर बिजली की चोरी करवा रहा था।

यह भी पढ़ें
खाकी का खौफ खत्म!, गैंगरेप के बाद एक्शन में आई पुलिस को मनचलों ने 4 जगह दिखाया ठेंगा


बिलों व खपत में अंतर अधिक होने के चलते मनोज जायसवाल ने अपनी टीम के साथ कृषि की सिंचाई के लिए रखे ट्रांसफार्मरों में से कितने चालू और कितने बंद है इसकी जानकारी जुटाई। तो पाया कि कुछ ट्रांसफार्मर विभाग में बगैर दर्ज हुए यहां चल रहे हैं, तब उन्होंने इसकी बारीकी से पड़ताल की तो गड़बड़ी का मालूम चला जिस पर वह एक ट्रांसफारमर जो उड़दमऊ में मिला उसे उतरवा कर ले आए। ऐसे में इस कार्यवाही से ठेकेदार तिलमिला उठा और उसने सुनियोजित ढंग से उन पर हमला कर दिया।

यह भी पढ़ें
MP में विधायक से मांगा टेरर टेक्स


ठेकेदार चंद्रप्रकाश सेन अपने साथियों के साथ योजनाबद्ध तरीके से शुक्रवार की शाम करीब 07:30 बजे बिजली ऑफिस पहुंचा और उसने जयसवाल के पास बैठे लोगों को कट्टा दिखाकर बाहर कर दिया। जिसके बाद गालियों बकते हुए उनके साथ मारपीट शुरु कर दी। मारते समय ठेकेदार की ओर से ये पूरा ध्यान रखा गया कि न तो खून निकले और न ही कोई हड्डी टूटे। उन लोगों ने जिस मकसद से जायसवाल के साथ मारपीट की उसमें वह काफी हद तक सफल भी हुए और फिर वहां से निकल गए। इस मामले मनोज जयसवाल की शिकायत पर चंद्रप्रकाश सेन पर विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया।

Hindi News / Raisen / दबंगों ने जेई की जमकर की धुनाई, कट्टा लेकर पहुंचे थे ऑफिस

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.