रायसेन

अजब MP का गजब ठेकेदार : बरसते पानी में मंत्री के ड्रीम प्रोजेक्ट वाली सड़क पर बिछा दिया डामर, VIDEO

– अजब MP का गजब ठेकेदार- बरसते पानी में सड़क का डामरीकरण- मंत्री के ड्रीम प्रोजक्ट वाली है सड़क- इंजीनियर बोले- डामर आ गया था, इसलिए बिछाया

रायसेनApr 30, 2023 / 07:59 pm

Faiz

अजब MP का गजब ठेकेदार : बरसते पानी में मंत्री के ड्रीम प्रोजेक्ट वाली सड़क पर बिछा दिया डामर, VIDEO

मध्य प्रदेश में जहां कई विभागों के सरकारी अफसर बेलगाम हैं तो वहीं ठेकेदार भी उन सरकारी अफसरों से पीछे नहीं हैं। इस धारणा की मिसाल देखने को मिली सूबे के रायसेन जिले में, जहां अज एमपी के गजब ठेकेदार ने मुसलाधार बारिश के बीच ही सड़क का डामरीकरण करके आज का अपना काम पूरा कर दिया।

आपको बता दें कि, इस मामले में आज सुबह ही मध्य प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. प्रभूराम चौधरी ने सर्किट हाउस के पास गोपालपुर से खरगावली तक बनने वाले फोरलेन सड़क की समीक्षा की थी। शाम को ही सागर तिराहे से दरगाह तक बनने वाली सड़क पर ठेकेदार ने डारमरीकरण कर डाला। हालांकि, हैरानी की बात ये है कि, ये डामरी करण उस समय किया गया, जब क्षेत्र में मुसलाधार बारिश हो रही थी।

 

यह भी पढ़ें- नदी में ट्रॉली पलटने से मां – बेटे की दर्दनाक मौत, परिवार को ट्रेक्टर के नीचे दबा छोड़ ड्राइवर फरार


बड़ा सवाल

https://www.dailymotion.com/embed/video/x8kjlbg

मामला सामने आने के बाद जब मीडिया की ओर से ठेका कंपनी के इंजीनियर से सवाल किया गया तो उन्होंने जवाब दिया कि, बारिश से एन पहले डामर मौके पर आ गया था। अब आया हुआ डामर खराब न हो जाए, इसलिए सड़क का डामरीकरण कर दिया गया। इस दौरान मौके पर पीडब्लूडी का टीम कीपर भी मौजूद थे। हालांकि, उन्होंने जब मीडियाकर्मियों को अपने सामने देखा तो वो काम रुकवाने में जुट गए। लेकिन, अब इस घटनाक्रम के बाद सवाल ये उठता है कि, जब मंत्री के ड्रीम प्रोजेक्ट का ये हाल तो जिले में चल रहे अन्य सड़क निर्माणों की गुणवत्ता का हाल क्या होगा ?

 

यह भी पढ़ें- ऑटो चालक का थाने में उपद्रव : कपड़े उतारकर थानेदार की गाड़ी पर चढ़ा और फिर… देखें वीडियो

Hindi News / Raisen / अजब MP का गजब ठेकेदार : बरसते पानी में मंत्री के ड्रीम प्रोजेक्ट वाली सड़क पर बिछा दिया डामर, VIDEO

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.