जिसमें कई बुद्धिजीवी, गणमान्य लोग उपस्थित रहेंगे। भाजपा विधायक पटेल ने बताया कि उदयपुरा विधानसभा के कार्यकर्ता एकात्म यात्रा का स्वागत समनापुर में करेंगे उसके बाद वाहनों के काफि ले के साथ यात्रा को नगर में लाया जाएगा यात्रा का मानस भवन पर भी भव्य स्वागत होगा। इसके बाद रामलीला मैदान में सत्संग का कार्यक्रम होगा। इसके बाद एकात्म यात्रा को शिवा मैरिज गार्डन तक ले जाया जाएगा। यहां पर यात्रा का रात्रि विश्राम रहेगा। ग्रामीणों का कहना है कि एकात्म यात्रा में जहां लोगों की भारी भीड़ लगने की खबर है वहीं लोगों की आस्था भी और गहराता जा रहा है। उनका कहना है कि सदियों बाद देश में सनातन धर्म की आस्था को लेकर एकात्म यात्रा निकाली जा रही है।
विधायक पटेल ने नगर और ग्रामीण क्षेत्र के लोगों और समाज सेवकों से आग्रह किया है कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में आकर एकात्म यात्रा का स्वागत करें। इस एकात्म यात्रा का उद्देश्य हम सब को एक करना है सभी संगठनों को एक होकर जगह-जगह नगर में स्वागत करना है यात्रा का भव्य स्वागत होना चाहिए। क्योंकि यात्रा हमारे क्षेत्र में आ रही है क्षेत्र हमारा एक घर होता है घर में पधारे हुए अतिथियों का भव्य स्वागत होना चाहिए। बैठक में जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष शिवाजी पटेल, वि_ल भूतड़ा, विधायक प्रतिनिधि लाखन सिंह राजपूत, विधानसभा प्रतिनिधि घनश्याम रघुवंशी सहित अनेको भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।