script‘लड़कियों, घर वालों से पूछकर मोहब्बत किया करो… किसी की जान चली जाती है’, स्टेटस लगाकर 11वीं के छात्र ने की सुसाइड | 11th class student attampt sucide in love affair at bareli | Patrika News
रायसेन

‘लड़कियों, घर वालों से पूछकर मोहब्बत किया करो… किसी की जान चली जाती है’, स्टेटस लगाकर 11वीं के छात्र ने की सुसाइड

इंस्टाग्राम पर स्टेटस लगाकर 11वीं के छात्र ने किया सुसाइड।

रायसेनFeb 27, 2023 / 03:56 pm

Faiz

News

‘लड़कियों, घर वालों से पूछकर मोहब्बत किया करो… किसी की जान चली जाती है’, स्टेटस लगाकर 11वीं के छात्र ने की सुसाइड

‘लड़कियों घर वालों से पूछकर मोहब्बत किया करो, तुम्हारे चक्कर में किसी के बेटे की जान चली जाती है…’ इंस्टाग्राम पर इस तरह का स्टेटस लगाकर 11वीं के छात्र ने आत्महत्या कर ली है। आपको बता दें कि, ये छात्र द्वारा सुसाइड का ये मामला मध्य प्रदेश के रायसेन जिले के अंतर्गत आने वाले उदयपुरा का है। यहां शिवम मेहरा नामक 11वीं कक्षा में पढ़ने वाले छात्र ने आत्महत्या कर ली है। वहीं, घटना की जानकारी लगते ही मौके पर पहुंची पुलिस को शव के पास से कोई सुसाइड नोट तो नहीं मिला, लेकिन उसके इंस्टाग्राम पर एक स्टेटस लगा है, जिसे पढ़ने के बाद पुलिस इस घटना को आत्महत्या से जोड़कर देख रही है।

छात्र ने फांसी लगाने से पहले तीन स्टेटस लगाए। पहले स्टेटस में उसने लिखा कि, ‘मिस यू गॉड, मैं आ रहा हूं आपके पास…।’ दूसरा स्टेटस उसने अपने दोस्तों के लिए लगाया, जिसमें उसने लिखा कि, ‘भाई हाथ जोड़कर गुजारिश है कि, मैं मर जाऊं तो स्टेटस जरूर लगा लेना।’ वहीं, छात्र ने तीसरा स्टेटस अपनी प्रेमिका समेत अन्य लड़कियों के लिए लिखा, जिसमें लिखा है कि, ‘मुहब्बत करने से पहले अपने घर वालों से पूछ लिया करो, तुम्हारे चक्कर में किसी के बेटे की जान चली जाती है।’

 

यह भी पढ़ें- गर्भवती महिला की मौत के बाद भी अस्पताल में घंटों इलाज करते रहे डॉक्टर, पुलिस पहुंची तो हुए फरार


रातभर देखता रहा टीवी, फिर उठाया खोफनाक कदम

आपको बता दें कि, मृतक शिवम मेहरा उदयपुरा नगर में स्थित अपने परिवार के साथ एक किराए के मकान में रहता था और यहां एमडीवीएम स्कूल में 11वीं की पढ़ाई कर रहा था। परिजन का कहना है कि, शिवम रात 12 बजे तक टीवी देखता रहा। जब परिवार के सभी लोग सो गए तो वो चुपचाप उठा और अपने कमरे का दरवाजा बंद कर बाहर निकला और सीढ़ी के नीचे खुद अपने मुंह में कपड़ा ठूंस लिया। साथ ही, फांसी के फंदे पर लटककर आत्महत्या कर ली। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पुलिस ने इस मामले में मर्ग दर्ज किया है।

 

यह भी पढ़ें- मोबाइल टॉवर पर चढ़े युवक का हंगामा, नीचे उतारने में छूट गए पुलिस के पसीने


मामले की जांच में जुटी पुलिस

वहीं, इस संबंध में स्कूल प्रबंधन का कहना है कि, शिवम बीते कई दिनों से स्कूल भी नहीं आ रहा था। इधर, पुलिस का कहना है कि, शुरुआती तौर पर बने समीकरणों पर गौर करें तो ये मामला प्रेम प्रसंग का प्रतीत हो रहा है। आशंका है कि, उसकी प्रेमिका ने उसे धोखा दिया हो, जिस कारण से छात्र ने ये कदम उठाया है। पुलिस के अनुसार, जांच के बाद ही मौत के स्पष्ट कारणों का खुलासा हो सकेगा।

//?feature=oembed

Hindi News / Raisen / ‘लड़कियों, घर वालों से पूछकर मोहब्बत किया करो… किसी की जान चली जाती है’, स्टेटस लगाकर 11वीं के छात्र ने की सुसाइड

ट्रेंडिंग वीडियो