रायपुर

Raipur News: आज राजधानी रायपुर आ रहे युवराज सिंह और सुरेश रैना, इस तारीख से शुरू होंगे मैच

Raipur News: क्रिकेट मैच में बॉलीवुड और छालीवुड के सितारे भी अपनी चमक बिखेरेंगे। इसमें अभिनेत्री तमन्ना भाटिया, हुमा कुरैशी, आयुष्मान खुराना और गायक सोनू निगम, हार्डी संधू समेत छत्तीसगढ़ के कलाकार भी रंग जमाएंगे।

रायपुरJan 07, 2025 / 01:39 pm

Love Sonkar

Raipur News

Raipur News: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में ‘लीजेंड्स 90 क्रिकेट लीग’ का आयोजन आगामी 8 से 18 फरवरी 2025 तक शहीद वीर नारायण सिंह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में होगा। इस लीग में कई बड़े राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी भाग ले रहे हैं।
यह भी पढ़ें: Film City : रायपुर में बनेगी चित्रोत्पला फिल्म सिटी, छत्तीसगढ़ी फिल्मों व नाटकों को मिलेगा प्रोत्साहन

जिनमें क्रिस गेल, डेविड वॉर्नर, हरभजन सिंह, युवराज सिंह, सुरेश रैना जैसे कई दिग्गज खिलाड़ी शामिल हैं। इसके साथ ही लीग में बॉलीवुड और छालीवुड के सितारे भी अपनी चमक बिखेरेंगे। इसमें अभिनेत्री तमन्ना भाटिया, हुमा कुरैशी, आयुष्मान खुराना और गायक सोनू निगम, हार्डी संधू समेत छत्तीसगढ़ के कलाकार भी रंग जमाएंगे।
छत्तीसगढ़ वॉरियर्स के मुख्य परिचालन अधिकारी (सीओओ) तरुणेश परिहार ने बताया कि लीजेंड्स 90 क्रिकेट लीग अंतर्राष्ट्रीय स्तर की लीग है। इसके पूर्व सीजन का आयोजन कैंडी, श्रीलंका में हुआ था। हर्ष का विषय है कि इस वर्ष लीग के आयोजन का सम्मान भारत देश के छत्तीसगढ़ राज्य को प्राप्त हुआ है. लीग का आयोजन दिनांक 8 फरवरी से 18 फरवरी 2025 तक रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में होगा।

Hindi News / Raipur / Raipur News: आज राजधानी रायपुर आ रहे युवराज सिंह और सुरेश रैना, इस तारीख से शुरू होंगे मैच

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.