रायपुर

VIDEO: रद्द हो जाएंगे ड्राइविंग लाइसेंस, अगर आपने नहीं पढ़ा ये खबर

आप सोच रहे होंगे कि हम एेसा क्यों कह रहें। तो हम आपको बता देते हैं कि..

रायपुरSep 25, 2018 / 01:19 pm

चंदू निर्मलकर

रायपुर. अगर आपने ये खबर नहीं पढ़ा है तो आपके लिए मुसीबत खड़ी हो सकती है। इसके बदले में आपका लाइसेंस रद्द भी हो सकता है। आप सोच रहे होंगे कि हम एेसा क्यों कह रहें। तो हम आपको बता देते हैं कि सुप्रीम कोर्ट के आदेशानुसार मोटर व्हीकल एक्ट 1998 की धारा-19 के तहत विभिन्न धाराओं के उल्लंघन में लाइसेंस निलंबित करने का प्रावधान है। जिसे अब राजधानी रायपुर में सख्ती से लागू किया जा रहा है। इसलिए हम बार-बार यही कह रहे है कि अगर आने इस नियमों को नहीं जाना है तो तुरंत पढ़ें यह काम की खबर।
राजधानी की ट्रैफिक व्यवस्था को व्यवस्थित करने के लिए पुलिस अब सख्त कदम उठा रही है। अभी तक चालान और जुर्माना की कार्रवाई कर रहे थे, लेकिन अब ड्राइविंग लाइसेंस निलंबित करना शुरू कर दिया है। सुप्रीम कोर्ट के आदेशानुसार मोटर व्हीकल एक्ट 1998 की धारा-19 के तहत विभिन्न धाराओं के उल्लंघन में लाइसेंस निलंबित करने का प्रावधान है, उसे सख्ती से लागू किया गया है। पहले दिन 23 लोगों के लाइसेंस निलंबन के लिए भेजा गया है। उल्लेखनीय है कि पिछले पांच दिन के भीतर पुलिस ने 4 हजार से अधिक छोटे-बड़े वाहनों के खिलाफ मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कार्रवाई कर चुकी है। सबसे ज्यादा कार्रवाई नो पार्र्किंग में वाहन खड़ी करने वालों पर हुई है। इसमें 13 सौ वाहनों के खिलाफ कार्रवाई हो चुकी है। पूरी कार्रवाई में 12 लाख से अधिक का राजस्व मिला है।
 

3 माह तक होंगे निलंबित
यातायात नियम तोडऩे वालों के लाइसेंस निलंबित करने की प्रक्रिया परिवहन विभाग करेगी। ट्रैफिक पुलिस नियम तोड़ते हुए पकड़े जाने पर वाहन चालक का लाइसेंस निलंबित करने परिवहन विभाग को लिखेगी। इसके बाद परिवहन विभाग में उसकी सुनवाई होगी। इसके बाद अधिकतम 3 माह के लिए लाइसेंस निलंबित करेगा।

दिन में ट्रैफिक, रात में थाने वाले
यातायात सुधार के लिए दिन भर ट्रैफिक पुलिस कार्रवाई करती है। रात में थानों का बल वाहनों की चेकिंग करता है। ट्रैफिक पुलिस की प्राथमिकता में शहर घनी आबादी में नो पार्र्किंग जोन में वाहन खड़ी करने वालों के खिलाफ कार्रवाई है। इसके बाद बिना हेलमेट, सिग्नल तोडऩा और गलत दिशा में वाहन में चलाना है।

ट्रैफिक वार्डन पदस्थ, पार्र्किंग की व्यवस्था भी
ट्रैफिक व्यवस्था सुधारने के लिए शुक्रवार को ट्रैफिक वार्डन भी लगाए गए। एमजी रोड में दो व्यापारिक संगठनों की ओर से युवकों ने ट्रैफिक वार्डन के रूप में काम किया। इससे पहले ट्रैफिक पुलिस ने तेलघानीनाका इलाके के लिए बांसटाल में पार्किंग बनाई । इसके अलावा अग्रसेन चौक, रामसागरपारा, आमापारा, जवाहर नगर आदि के लिए भैंसथान में पार्र्किंग स्थल बनाया गया है।

इनके उल्लंघन पर होगा लाइसेंस निलंबन
-ट्रैफिक सिग्नल में रेड सिग्नल जंप करना

-ओहर साइडिंग करना
-ओवर लोड मालवाहक

-मोबाइल से बात करते हुए वाहन चलाना
-शराब पीकर गाड़ी चलाना

-बिना हेलमेट व सीटबेल्ट बांधे बिना वाहन चलाना
अब तक हुई कार्रवाई
नो पार्किंग-1300
रेड सिग्नल जंप-479

बिना हेलमेट-652
तीन सवारी-448

वायु प्रदूषण-423
गलत नंबर-274

शराब सेवन-10
लापरवाही-24

अन्य-178

ट्रैफिक नियम तोडऩे वालों के लाइसेंस निलंबित किए जा रहे हैं। नो पार्र्किंग, ट्रैफिक सिग्नल तोडऩे वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। हेलमेट पहनना भी अनिवार्य है।
बलराम हिरवानी, एएसपी-टै्रफिक, रायपुर

Hindi News / Raipur / VIDEO: रद्द हो जाएंगे ड्राइविंग लाइसेंस, अगर आपने नहीं पढ़ा ये खबर

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.