रायपुर

घर पर नाबालिग को अकेली देख युवक की बिगड़ी नियत, घर घुसकर कर दिया कांड फिर…ऐसा खुला राज

Raipur Crime News: नाबालिग ने 1 अप्रैल को खरोरा थाने में छेड़छाड़ की शिकायत दर्ज कराई थी। उसने बताया, 31 मार्च को वह घर में अकेली थी। दोपहर 12.30 बजे आरोपी संजय उर्फ संजू ढीढी (24) ने एक बच्चे को 500 रुपए देकर उसके घर भेजा।

रायपुरApr 03, 2024 / 12:53 pm

Khyati Parihar

CG Crime News: नाबालिग से घर घुसकर छेड़छोड़ करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने पहले एक बच्चे को पैसे देकर नाबालिग के घर भेजा था। नाबालिग ने बच्चे को भगा दिया तो आरोपी जबरदस्ती उसके घर घुस गया। बुरी नीयत से छुते हुए गलत हरकत करने की बात कही। आरोपी को पॉक्सो एक्ट के तहत गिरफ्तार कर पुलिस ने जेल भेज दिया है।
यह भी पढ़ें

लोकसभा चुनाव से पहले 5000 से ज्यादा कांग्रेसियों ने छोड़ी पार्टी, बीजेपी का थामा दामन, यह है बड़ी वजह

मिली जानकारी के अनुसार, नाबालिग ने 1 अप्रैल को खरोरा थाने में छेड़छाड़ की शिकायत दर्ज कराई थी। उसने बताया, 31 मार्च को वह घर में अकेली थी। दोपहर 12.30 बजे आरोपी संजय उर्फ संजू ढीढी (24) ने एक बच्चे को 500 रुपए देकर उसके घर भेजा। बच्चे ने 500 रुपए देते हुए कहा, संजय ने बात करने कहा है। नाबालिग ने बच्चे को भगा दिया।
इसके बाद आरोपी उसके घर घुस गया। बुरी नीयत से छूने लगा। नाबालिग ने बचाने की आवाज लगाई तो संजू वहां से भागने लगा। इस दौरान उसने नाबालिग के साथ आगे भी गलत हरकत करने की बात कही। सूचना पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
यह भी पढ़ें

बस का इंतजार कर रही महिला ने सडक़ पर दिया बच्ची को जन्म, सोनाग्राफी कराने आई थी शहर

Hindi News / Raipur / घर पर नाबालिग को अकेली देख युवक की बिगड़ी नियत, घर घुसकर कर दिया कांड फिर…ऐसा खुला राज

लेटेस्ट रायपुर न्यूज़

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.