जीआरपी के अनुसार रायपुर स्टेशन के प्लेटफॉर्म नं. 5 से दोपहर 2.50 बजे आजाद हिंद एक्सप्रेस हावड़ा की ओर रवाना हो रही थी, तभी कुछ यात्रियों ने एस-2 बोगी पर एक युवक को देखा। वह 25 हजार वोल्ट के ओएचई तार की चपेट में आने से बोगी पर गिर गया था। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे जीआरपी के जवानों ने इलेक्ट्रिक विभाग को सूचना दी। इसके बाद ओएचई तार से लाइन काटी गई और शव को बोगी से नीचे उतारा गया।
जीआरपी थाना प्रभारी एलएस राजपूत ने बताया कि करीब 3.15 बजे जानकारी मिलते जवान मौके पर पहुंचे। हाफ पैंट पहना यह मृत युवक कौन है, वह बोगी पर कैसे और क्यों चढ़ा था, इसकी जांच की जा रही है। इस दौरान करीब 40 मिनट तक एक्सप्रेस स्टेशन पर खड़ी रही।