
अगर आप भी कूलर में डालते हैं पानी तो पढ़ें यह खबर, यहां 19 साल के लड़के ने गंवाई जान
रायपुर. कूलर में पानी डालते समय आपकी जरा सी लापरवाही मौत को दावत दे सकती है। एक ऐसा ही होश उड़ा देने वाला मामला सामने आया है। छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले के संजय नगर वार्ड में एक की युवक लापरवाही के चलते हादसे का शिकार। इसमें 19 साल के युवक की मौत हो गई। युवक हर दिन की तरह कूलर में पानी डाल रहा था कि करंट की चपेट में आ गया। करंट की चपेट में आने से युवक घायल हो गया। घायल को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। पढि़ए पूरी खबर..
यह है पूरा मामला
कांकेर जिले के संजय नगर वार्ड निवासी कफील कुरैशी (19) पिता वकील अपने घर में घर में लगे कूलर में पानी डाल रहा था। बताया जा रहा है कि जिस दौरान कफील कूलर में पानी डाल रहा था, कूलर चल रहा था। इसी दौरान कूलर में करंट आया और युवक भी करंट की चपेट में आ गया। जिससे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को तत्काल ही शासकीय कोमलदेव जिला चिकित्सालय लाया गया। जहां उपचार के दौरान युवक की मौत हो गई।
वार्ड में था मातम का माहौल
करंट की चपेट में आने से कफील कुरैशी की मौत की घटना ने मोहल्लेवासियों को स्तब्ध कर दिया। कफील की मौत के बाद उसके घर व मोहल्ले में पूरे दिन मातम का माहौल रहा। कफील शासकीय भानुप्रतापदेव पीजी कॉलेज में बीए भाग दो का छात्र था और एनएसयूआई छात्र संगठन से भी जुड़ा हुआ था। उसके दोस्तों का कहना है कि कफील बहुत ही मिलनसार व शांत स्वभाव का लड़का था।
पुल के नीचे संदिग्ध अवस्था में एक व्यक्ति का शव का मिला
भानुप्रतापपुर के थाना क्षेत्र के ग्राम बैजनपुरी पुल के निचे गुरूवार को एक व्यक्ति का संदिग्ध अवस्था में लाश मिलने से सनसनी फैल गई है। शव को दो दिन पुरानी बताई जा रही है। वहीं, कुछ दूर पर मोटरसाइकिल भी मिला है, इस आधार पर इसे सड़क दुर्घटना ही माना जा रहा है। हालांकि पुलिस शव का पंचनामा कर मर्ग कायम किया है। पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत होने का कारण स्पस्ट हो पाएगा।
कोरर थाना क्षेत्र के ग्राम बैजनपुरी मे एक व्यक्ति का पुल के नीचें लाश मिली है। शव का बैजनपुरी निवासी जागेश्वर देवांगन (44)का बताया जा रहा है। प्रभारी थाना शक्ति सिंह ने बताया की बैजनपुरी से सेलेगोंदी मार्ग पर पुलिया के निचे लाश व बाइक भी पुल के निचे ही मिला है। मामले की सूक्ष्मता से जाँच हो रही है। रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है। परिजनों ने बताया की मंगलवार शाम 10 बजे आ रहा हुं कहकर निकले था और गुरुवार सुबह पुल के निचे से उनकी लाश मिली।
Published on:
22 Jun 2018 06:29 pm
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
