इसी दौरान उसके भाई को चौक पर खड़े देख दोपहिया वाहन को रोककर सम्मी एवं सुफरान अश्लील गाली गलौज करते हुए चाकू से उसके शरीर पर वार कर घायल कर दिया। बाद में पुलिस ने छापा मारकर आरोपी शेख सुफरान उर्फ सोनू एवं मेहरान खान उर्फ शम्मी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
चाकूबाजी का वीडियो हुआ वायरल पंडरी इलाके में चाकूबाजी की घटना में एक युवक बुरी तरह से घायल हो गया है, जिसका इलाज अस्पताल में जारी है। यह घटना पुराने विवाद के चलते हुई। आरोपी मेहराम खान जब चाकू चला रहा था तो एक महिला हाथ जोड़कर उसे रोक रही थी। समझाने के बाद भी वह नहीं माना तो लोगों ने उसे पकड़कर जमकर पीटा। इस घटना का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।